मवई की माटी में दफन अज्ञात युवती खाकी से मांग रही इंसाफ
मवई(फैजाबाद) ! मवई थाना क्षेत्र के सुनबा गांव में शिनाख्त में गड़बड़ी के बाद दफन होने वाली युवती की पहचान और हत्यारो का सुराग लगाना पुलिस के लिए आधा माह बीतने के बाद भी पहेली बना हुआ है। उसे गलती से ही सही किसी बाप का कंधा तो मिल गया लेकिन हत्या की घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी हत्यारों का सुराग नही लगने के बाद मवई की माटी में दफन हुई अज्ञात युवती खाकी से इंसाफ मांग रही हैं।बता दे कि मवई थाना क्षेत्र के सुनबा गांव की रहने वाली एक युवती 14 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गई।17 अक्टूबर को परिजनों को सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आमाघाट पुल के समीप एक हत्या कर फेंकी गई युवती की लाश मिलने की सूचना मिली।परिजन 18 अक्टूबर की शाम हलियापुर थाने पहुंचे।और उस लावारिश लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की।परिजन शव का पीएम कराने के बाद उसे लेकर अपने गांव सुनबा लाये और मिट्टी के नीचे दबाकर अंतिम संस्कार कर दिया।इस हादसे के बाद परिजन पूरी तरह सदमे में रहे कि अंतिम संस्कार के दस दिन बाद मवई पुलिस ने लापता युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। परिजनो ने शव को पहचानने में हुई गलती को स्वीकार करते हुए हलियापुर थाने में लिखित रूप में दिया।अब उसके बाद सवाल खड़ा हुआ कि आखिर दफन हुई युवती कौन थी और इसकी हत्या किसने की ? ये बात घटना के एक पखवारा बाद भी मवई व हलियापुर थाने की पुलिस के लिये पहेली ही बनी हुई है।मवई की माटी में दबी युवती की आत्मा दोनों जिलों की पुलिस से इंसाफ की गोहार लगा रही।इस बावत हलियापुर एसओ नीशू तोमर ने बताया प्रयास जारी है।शीघ्र ही युवती की शिनाख्त होगी।और हत्यारे भी पकड़े जाएंगे।