शेर-ए हिन्द विनय कटियार व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने लौह पुरुष की प्रतिमा का किया अनावरण।
*?कार्यकर्त्ताओ ने दोनों दिग्गज नेताओं को तलवार व गदा देकर किया गया सम्मानित।*
रुदौली(फैजाबाद)-:आज सोमवार को तहसील रुदौली के अख्तियारपुर गांव के समीप चौराहे पर लौह पुरुष सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा,व विशिष्ट अतिथि में राज्यसभा सदस्य सांसद विनय कटियार व क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव थे।जिसमे कैबिनेट मंत्री के न पहुँचने से आयोजक सहित कार्यकर्ताओ में निराशा रही।मूर्ति का लोकार्पण राज्यसभा सदस्य सांसद विनय कटियार व विधायक रामचन्द्र यादव ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पटेल समाज द्वारा पूरी ताकत झोंक गई थी।कार्यक्रम में प्रधान त्रिभुवन यादव,शिक्षक नेता राम कृष्ण गुप्त,मनोज मिश्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[कौन थे लौह पुरुष]
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान 1928 में प्रांतीय सरकार ने किसानो के लगान में तीस प्रतिशत का इजाफा कर दिया था।तब सरदार बल्लभ भाई पटेल ने इस लगान की वृद्धि का जमकर विरोध किया।अंग्रेजी हुकूमत वाली सरकार ने इस सत्याग्रह आंदोलन को कुचलने के लिए कई कठोर कदम उठाए, पर अंततः विवश होकर उससे किसानों की मांगों को माननापड़ा।आखिरकार दो अधिकारियों की जांच के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने 30 फीसद लगान को गलत माना और उसे घटाकर 6 फीसद कर दिया गया।इस सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद यहां की महिलाओं ने वल्लभ भाई को ‘सरदार’ की उपाधि दे दी। सूरत शहर से करीबन 35 किमी की दूरी पर सरदार पटेल की यह कर्मभूमि यानी बारडोली क़स्बा है।स्वाधीनता के दौरान सरदार पटेल ने यहां करीबन 22 बीघा जमीन ख़रीदा था जिसमें आज आश्रम-कन्या विद्यालय, छात्रालय-बगीचा और म्यूज़ियम बना हुआ है।