शिल्ट से पटे नहरव रजबहे,सफाई न होने से परेसान हो रहे धरती के भगवान
रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा
बाराबंकी-:तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की गंगौली रजबहा से निकलकर सैदखानपुर होते हुए गाज़ीपुर की तरफ जाने वाली अकबरपुर-सैदखानपुर रजबहा की पिछले कई वर्षों से सिल्ट सफ़ाई न होने से इससे सम्बद्ध भूमिधर किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि इस रजबहा की सिल्ट सफाई न होने से इससे जुड़े सभी किसानों की खेती काफ़ी प्रभावित हुई है। उनका कहना है कि पिछले कई सालों से नहर से सटे किसानों की हालत खराब है, क्योंकि नहर के पानी से खेतों की सिंचाई करना तो दूर, उन्हें पानी का दर्शन तक नही हुआ है। अब ऐसे में नहर के सहारे खेती करने वाले किसानों की खेती अर्थात हर फ़सल की पैदावार कम पड़ती जा रही है।अकबरपुर निवासी सत्येंद्र वर्मा उर्फ़ छोटू ने बताया कि पिछले साल हम लोगों ने इस नहर की सिल्ट सफ़ाई करवाने हेतु उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतः हम सब मजबूर किसानों की समझ में नहीं आ रहा कि आख़िर अपनी परेशानी किसको सुनायें ? कौन हमारी इस समस्या का समाधान करेगा?अकबरपुर के आलोक सिंह उर्फ बबलू, प्रदीप यादव, रामप्रकाश, लायकराम, कुँवर बहादुर सिंह, सज्जनलाल वर्मा, शिवकुमार, बाबादीन यादव, रामखेलावन आदि ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से नहर की सफ़ाई करवाये जाने की मांग की है।