भाजपा ने दिया दीक्षित को मैदान, तो राजू भैया का बगावती फरमान।
[जितेन्द्र तिवारी-ब्यूरो रिपोर्ट]
हैदरगढ़(बाराबंकी)-:नगरपंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा ने अपना फरमान जारी करते हुए पूर्व विधायक की पुत्र वधु को टिकट थमा दिया।भाजपा ने यहां से पूजा दीक्षित को मैदान में उतारा तो हैदरगढ़ के समाजसेवी कहे जाने वाले राजू भैया ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपनी पत्नी को भी मैदान में उतारने के लिए बगावती सुर अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवारी का फरमान सुना दिया।बता दे भाजपा ने बाराबंकी के सभी नगर पंचायतो में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारो की सूची काफी देर से जारी की।टिकट की भनक के चलते कई समर्थक और टिकट की आशा में बैठे तमाम दावेदार अपनी अपनी सियासी गोटिया अपने अपने तरीके से बिछाने में जुट हुए थे।और जब आज टिकट की घोषणा हुई तो बरसो से समाज की सेवा में जुटे कृष्ण कुमार दीक्षित की पत्नी का टिकट काट अपने पुराने कार्यकर्ता और पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित की पुत्रवधु पूजा दीक्षित को मैदान में उतार दिया।जिसके बाद राजू भैया ने भी अपनी पत्नी नीलम द्विवेदी को अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर निर्दलीय नामंकन की तारीख का ऐलान कर दिया।जबकि हैदरगढ़ नगर पंचायत चुनाव को लेकर राजू भैया बहुत पहले से तैयारी भी कर चुके थे।भाजपा से उम्मीदवारी को लेकर यूँ तो कई नाम थे लेकिन राजू भैया को प्रबल दावेदारो की लिस्ट में सबसे ऊपर माना जा रहा था ऐसी चर्चा थी। जबकि अलोक तिवारी का भी नाम इस लिस्ट में हिचकोले जरूर ले रहा था उनके नाम की भी चर्चा खूब थी।लेकिन अचानक कूटनीति राजनीति पर हावी हुई और टिकट की दरकार को लेकर पूर्व विधायक ने अपनी पुत्रवधु के लिए कदम आगे बढ़ा दिए और टिकट ले सबके मंसूबो पर पानी फेर दिया।हो कुछ भी लेकिन राजू भैया के निर्दलीय उम्मीदवारी के ऐलान के साथ ही अब हैदरगढ़ का नगरीय चुनाव का मुकाबला बेहद रोमांचक हो चुका है।आने वाले वक्त में राजनीतिक बिसात के तले शह-मात के इस खेल में कौन बाजी मरेगा ये परिणाम आने तक का इंतजार करने पर मजबूर करेगा।