गिरेगा पारा बढ़ेगी ठंड गिरेगा कोहरा
[ठा•सुरेन्द्र सिंह-ब्यूरो रिपोर्ट]
फैजाबाद-:मंगलवार को सुबह से धुंध छाई रही। धूप निष्प्रभावी रही और गुलाबी ठंड का भी एहसास हुआ।माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों तक धुंध छाई रहेगी। बुधवार को कोहरा भी हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि दो से तीन दिनों में तापमान में तेजी से कमी आएगी।गत एक-दो दिनों से वातावरण में हल्की उमस घुली हुई थी। मंगलवार को सुबह से शाम तक धुंध बनी रही और धूप बेहद फीकी रही। वातावरण में उमस भी महसूस नहीं हुई। तापमान भी कम रहा। रात के साथ ही दिन का तापमान गिरा है।नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पद्माकर त्रिपाठी के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे बारिश तो नहीं होगी, लेकिन वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ जाएगी, जो धुंध व कोहरे की वजह बनेगा। प्रो. त्रिपाठी के मुताबिक तापमान में कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। यदि बर्फबारी हुई तो ठंड में तेजी से इजाफा होगा।मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम आर्द्रता 90 व न्यूनतम 42 फीसदी रही।