रुदौली में भाजपा की करारी हार,अपनी खोई वजूद को वापस पाने में सफल हुई सपा।
रुदौली में भाजपा की करारी हार,अपनी कही वजूद को वापस पाने में सफल रही सपा।
एक बार फिर सपा के जब्बार अली के सर पर नगरीय सरकार का सजा ताज।
इसके पहले तीन बार संभाल चुके नगर पालिका की जिम्मेदारी
रुदौली-
=====रुदौली में अपनी खोई वजूद की पुनः जोरदार वापसी करते हुए सपा उम्मीदवार जब्बार की साईकिल खूब दौड़ी।पिछले नगर चुनाव में भाजपा की पहली जीत को इस बार जब्बार अली ने पुनः छीन ली।विगत निकाय चुनाव में भाजपा के अशोक कसौधन जो पहली बार भाजपा से चेयरमैन बने थे।इस बार भी वही भाजपा के उम्मीदवार थे।जबकि समाजवादी पार्टी ने भी अपने पुराने चितपरिचित चेहरे जब्बार अली को ही इस निकाय चुनाव के मैदान में उतार था।तो इस बार नगरीय सरकार में सपा ने जोरदार वापसी करते हुए भाजपा को 5790 मत से पराजित कर यहां पर अपना कब्जा एक बार फिर से जमा लिया है।
लोगों की माने तो रुदौली निकाय चुनाव की तस्बीर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही क्लियर थी।बस केवल चुनाव व परिणाम के घोषणा का इंतजार था।यहां पिछली बार आपसी बिखराव के चलते सपा को हार का सामना करना पड़ा था।लेकिन इस बार चुनाव के पहले रुदौली के पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने उस विखराव को समाप्त कर सबको एक पायदान पर लाने में सफल रहे।जिसके चलते ही सपा प्रत्यासी जब्बार अली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्यासी अशोक कसौंधन को 5790 मतों से पराजित करने में सफल रहे।मतों पर यदि नजर डाले तो इस बार के चुनाव में विजयी घोषित सपा प्रत्यासी को कुल 11389 मत प्राप्त हुए।जबकि भाजपा प्रत्यासी अशोक कसौंधन को 6599 बसपा प्रत्यासी नसरीन बानो को 586 शिव सेना प्रत्यासी ख़िरपत को 200 व ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्यासी मो0 तारिक को 553 मतों से ही संतोष करना पड़ा।सपा प्रत्यासी की बड़ी जीत को लेकर पूर्व विधायक रुश्दी मियां प्रत्यासी जब्बार अली शाह सलमान मियां एडवोकेट जमाल अकबर आदि लोगों ने जीत की खुशी व्यक्त करते हुए रुदौली नगर की जनता को बधाई दी है।