हैदरगढ़ में खिला कमल,सुबेहा में दौड़ी साईकिल, तो सिद्धौर में पंजा ने किया सबको पस्त।
हैदरगढ़ में खिला कमल ,सुबेहा में दोड़ी साईकिल तो वहीं सिध्दौर में पंजा नें किया सबकों पस्त।
[आशीष अवस्थी की रिपोर्ट]
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
हैदरगढ़(बाराबंकी)-:
============निकाय चुनाव में शुक्रवार कों आयें नतीजे में नगर पंचायत हैदरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी नें मामूली अंतर सें जीत दर्ज कर हैदरगढ़ में कमल खिला दिया तो वहीं नगर पंचायत सुबेहा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नें बम्फर वोटों सें जीत दर्ज कर किया और नगर पंचायत सिध्दौर में कांग्रेस प्रत्याशी नें जीत दर्ज की । पूरें दिन उठापटक की स्थति बनी रही प्रत्याशी नें अपने समर्थकों कें साथ भारी भरकम भीड़ कें साथ मतगणना स्थल राष्ट्रीय इंटर कालेज पहुचे।नगर पंचायत हैदरगढ़ में पूर्व विधायक सुदर लाल दीक्षित की पुत्र वधू भाजपा प्रत्याशी पूजा दीक्षित कों कुल 2187 मत मिले प्रतिद्वंद्वी समर जहाँ कों 2169 मत प्राप्त हुयें तो इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी पूजा दीक्षित 18 वोटों सें जीत दर्ज की हैदरगढ़ में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थें तो वहीं तीसरे स्थान पर सपा की किरन शाहू रहीं उन्हे कुल 1948 मत प्राप्त हुये तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मीना 1387 मतों कें साथ चौथे स्थान पर रहीं पूर्व चैयरमैन अखिलेश सिंह की पत्नी रीना सिंह कों 645 कें साथ पांचवे स्थान पर रही तो वहीं चमन बानों कों कुल 409 मत प्राप्त हुए गीता देवी कों 388 मत मिले वहीं नीलम द्विवेदी कों 365 मत प्राप्त हुए जया अग्रवाल कों 284 व सिराजुल्ल निशा 36 मत मिले तो वहीं सुनीता शाहू कों मात्र 23 मतों सें संतोष करना पड़ा।नगर पंचायत सुबेहा में वरिष्ठ सपा नेता चौधरी अदनान की अगुवाई में चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी शहनाज नें 1210 मतों सें जीत दर्ज कर एक बार फिर समाजवादी पार्टी का झंडा लहराया शहनाज कों कुल 2693 मत मिलें व मो० स ईद टिन्नी कों 1483 मत मिलें भाजपा प्रत्याशी आशोक वैश्य कों 1245 मत मिले राम दास कों 497 मत मिलें बसपा सें अब्दुल रशीद कों मात्र 420 मतों सें संतोष करना पड़ा कमालुद्दीन कों 84 मत मिलें काग्रेस सें उजेर अहमद कों 79 मतो सें संतोष करना पड़ा लोधे कों मात्र 7 मतो सें संतोष करना पड़ा सुबेहा में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थें।नगर पंचायत सिध्दौर में आये चुनावी नतीजें में पूर्व सपा नेता हाकिम बादशाह की खास चहेती काग्रेस की प्रत्याशी प्रेमावती कों 1916 मत प्राप्त हुयें तों वहीं प्रेमावती नें अपनें प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी लल्लू कों 141 मतों सें जीत दर्ज की लल्लू कों कुल 1755 मत मिलें माता प्रसाद कों 1687 मत मिलें राम राज कों 475 मत सें संतोष करना पड़ा तो वहीं मायादेवी 445 मत मिलें बद्दी विशाल कों 123 राजाराम कों 111 राकेश कुमार सपा कों 96 कमला देवी कों 65 राकेश कुमार कों 59 मतों सें संतोष करना पड़ा तो यहाँ पर कुल दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में थें।