November 21, 2024

ट्रक की चपेट में आने से नवयुवती की दर्दनाक मौत,पिता व बहन गंभीर रूप से घायल।

0


मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था परिवार,परिजनो में मचा कोहराम।

सोहावल(फैजाबाद)-:मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहा परिवार रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदुर्खाखुर्द चौराहे के पास ओवरलोड बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया।हहदसे में बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई। जबकि मृत किशोरी के पिता व बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना करने वाले ट्रक को छोड़ चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिए जिला चिकित्साल पहुंचाया। उधर, हादसे की खबर पाकर मृतका के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।  बीते सप्ताह की तरह हिंसा न उत्पन्न हो, इसलिए एसपी ग्रामीण, एडीएम व एसडीएम कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डट गए।

ड्योढ़ी बाजार पार करने के बाद कुंदुर्खाखुर्द चौराहे के पास कींहूपुर गांव को जाने वाली सड़क से होकर ग्राम करेरू निवासी रामजनम निषाद रविवार की सुबह अपनी दो बेटियों 18 वर्षीय सुशीला व 16 वर्षीय शीला को बाइक से लेकर इनायतनगर थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार क्षेत्र में किसी गांव में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच उनकी बाइक रुदौली क्षेत्र से कुचेरा की तरफ तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में रामजनम की एक बेटी सुशीला का सिर ट्रक के पहिया के नीचे आकर बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।जबकि रामजनम के सिर व हाथ में गंभीर चोंटे आईं। इसके अलावा दूसरी बेटी शीला भी घायल हो गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इस हादसे की खबर क्षेत्र के आसपास के गांवों सहित मृत किशोरी के गांव करेरू भी पहुंच गई। काफी संख्या में ग्रामीण व मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देखने के अलावा सप्ताह भर पहले सरायनमू गांव में ऐसे ही हादसे के के बाद पनपी हिंसा के मद्देनजर पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया। सीओ सदर अरविंद चौरसिया, सीओ मिल्कीपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह व सीओ रुदौली धनंजय सिंह अपने-अपने सर्किल के थानों  कुमारगंज, खंडासा, मिल्कीपुर, पटरंगा थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डट गए। मृत किशोरी के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजना चाहती थी लेकिन इससे पहले ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बालू लदे ट्रक चालक समेत बालू घाट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़ गए। मृत किशोरी के परिजनों की मांग को सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, ग्राम प्रधान कुंदुर्खाखुर्द अनुराग सिंह, ग्राम प्रधान करेरू रामसूरत यादव, जयसिंह यादव राणा, व्यापारी नेता राजेश सिंह व बबलू सिंह ने समर्थन दे दिया।एसपी ग्रामीण संजय कुमार, एडीएम, एसडीएम सोहावल अवधेश बहादुर सिंह व नायब तहसीलदार पैगाम हैदर सहित पुलिस अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के करीब तीन घण्टे बाद बालू घाट संचालक ग्राम पिलखावां निवासी शत्रोहन वर्मा को बुलवाया गया। इसके बाद पीड़ित परिजनों को पुलिस प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर दो लाख रुपये की नकद धनराशि दी गई। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद मृत किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रौनाही थाना के प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा कायम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading