अंतराष्ट्रीय मानक के अनुरूप संवरेगी अयोध्या-ऋषिकेश उपाध्याय।
ठा•सुरेन्द्र सिंह
फैज़ाबाद ३दिसम्बर-:
==============अयोध्या में राममंदिर आंदोलन के चलते पूरी दुनिया में चर्चित अयोध्या और जुड़वा शहर फैजाबाद (अवध के नवाबों की प्राचीन राजधानी) को मिलाकर पहली बार सृजित नगर निगम अयोध्या के नवनिर्वाचित महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का कहना है कि शहर को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप संवारने एवं सजाने की मुहिम शपथ लेने के साथ ही शुरू कर दी जाएगी। उनका लक्ष्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना होगा। इसके लिए खूबसूरत सरयू का किनारे, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों का योजनाबद्ध ढंग से विकास कराया जाएगा, ताकि यहां धार्मिक एवं पर्यटन उद्योग को पंख लगें, लोगों को जीवन स्तर सुधरे। आपकी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि अयोध्या एवं फैजाबाद शहरों की खासियत को देश और दुनिया के सामने लाना है ताकि देशी व विदेशी सैलानी यहां अधिकाधिक संख्या में आएं। इसके लिए सड़कें, गलियां, नालियां दुरुस्त और साफ-सुथरी बनाई जाएगी। पेयजल एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था में सुधार होगा। सीसीटीवी युक्त ट्रैफिक व्यवस्था, तकनीकी सुविधाओं से युक्त कार्यालय की स्थापना आदि कार्य प्राथमिकता में होंगे।
C I D प्रेस
मैं भी देश के लिये बहुत कुच्छ करना चाहता हु