पूर्णिमा पर पावन नदियों में स्नान को लेकर उमड़ा आस्था का जनसैलाब।
ठा•सुरेन्द्र सिंह
लखनऊ ३दिसम्बर-:
=============अगहन(मार्गशीर्ष)पूर्णिमा पर आज लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान किया।अयोध्या में सरयू, ब्रज में यमुना, काशी और ब्रह्मावर्त में गंगा, चित्रकूट में मंदाकिनी और प्रयागराज संगम जौसे अनेक स्थान श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों से पटे नजर आए। गोविंद पूर्णिमा का कारण पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में पवित्र गोविंद सरोवर में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। नदियों और सरोवरों में मध्य रात्रि में ही कड़ाके की ठंड के बावजूद शुरू हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। आज अवकाश का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।अंबेडकरनगर के गोविंद साहब मेला प्रशासन की मानें तो पूर्णिमा स्नान पर्व पर गोविंद दशमी से भी लगभग दो से तीन लाख लोगों ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर भीगे वस्त्रों में ही महात्मा की समाधि पर मत्था टेक उन्हें प्रसाद स्वरूप कच्ची खिचड़ी एवं चादर आदि चढ़ाया। पूर्णिमा स्नान के दिन भी प्रशासनिक लापरवाही व बदइंतजामी के कारण पूरा मठ क्षेत्र गंदगी की चपेट में रहा। स्नान के दौरान सरोवर के पास व्याप्त कीचड़ एवं फिसलन से कई श्रद्धालु गिर कर चोटिल भी हो गए। बावजूद इसके मेला गोविंद साहब के दोनों मुख्य स्नान पर्व गोविंद दशमी एवं पूर्णिमा स्नान के पर्व पर प्रशासनिक बदइंतजामी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था ही भारी पड़ी।