[सीओ सिटी करेंगे आठ वर्षीय छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की जांच]
[सीओ सिटी करेंगे 8 वर्षीय छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की जांच]
[ठा•सुरेन्द्र सिंह]
◆◆◆◆◆◆◆
फैज़ाबाद ३दिसंबर-:
=============शहर के सिविल लाईन स्थित एक स्कूल जाते समय 8 वर्षीय छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की जांच अब सीओ सिटी करेंगे। अभी तक हुई पुलिस की कारवाई से बालिका के पिता असंतुष्ट थे। उनके द्वारा लगातार अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा रही थी। कोर्ट ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए विवेचक को केस डायरी समेत 8 दिसम्बर को तलब किया था।बालिका के पिता ने बताया कि बालिका के द्वारा बस चालक व कंडेक्टर द्वारा छेड़खानी की शिकायत उन्होने कई बार स्कूल प्रबन्धन से की थी। परन्तु स्कूल प्रबन्धन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मामले में बच्ची के साथ इतनी बड़ी घटना घटती रही। बाद में पता चला कि कंडेक्टर बच्ची को स्कूल जा रहे बच्चो की कतार से अलग कर देता था। उसके बाद उसे आधें घंटे बाद स्कूल में पहुंचा देता था। उसके साथ गलत काम करने की जगह भी स्कूल के पास ही थी। मामले में बालिका तीन और अज्ञात के शामिल होने की बात कह रही है।
तहरीर में इसका जिक्र है। इसके बाद भी विवेचक ने बालिका की पहचान करने की आवश्यकता नहीं समझी।उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री से मामले में की गयी शिकायत की कापी भी स्थानीय प्रशासन तक पहुंच गयी। जिसमें सीओ सिटी ने उनसे बयान लिया। मामले में उनके द्वारा अज्ञात अभियुक्तों की पहचान बालिका के द्वारा कराये जाने व स्कूल प्रबन्धन को भी मुकदमें में शामिल करने की मांग की गयी है।एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि मामले में विवेचना सीओं सिटी को सौपी गयी है। जांच के बाद कारवाई की जायेगी।