अध्यापक ने पत्रकार के साथ हाथापाई कर दी जान से मारने की धमकी
?स्कूल समय के दौरान होटल पर मस्ती कर रहे गुरुजी तीसरी आंख में हुए कैद।
?अपने करतूत से खिसियाये गुरुजी ने पत्रकार पर हमला कर कैमरा तोड़ने का किया प्रयास।
?मवई शिक्षा क्षेत्र के बघेड़ी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के अध्यापकों की सरेराह गुंडई।
?अनुदेशक द्वारा की गई अभद्रता की वीडियो वायरल,वीडियो में पत्रकार पर भड़के गुरुजी ने कहा जाकर बीएसए को बताओ।
?सारा स्टाफ एक साथ मिलकर पत्रकार से की हाथपाई,बोले कैम्पस में कोई भी मीडिया कर्मी आया तो पटककर मारा जाएगा।
मवई(फैजाबाद)-:
===========मवई शिक्षा क्षेत्र के नौरोजपुर बघेड़ी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक आए दिन स्कूल समय में होटल पर मस्ती कर रहे थे।ग्रामीणों की शिकायत पर कवरेज करने गए IBA न्यूज नेटवर्क के पत्रकार रवि प्रताप सिंह जब 11 बजे बघेड़ी गांव पहुचे तो एक अध्यापक होटल पर पेपर पढ़ते नजर आए जिन्हें रिपोर्टर ने कैमरे में कैद किया और प्रधानध्यापक का वर्जन और जानकारी के लिए स्कूल कैम्पस में गया तो पीछे से पहुचे अध्यापक अभय सिंह पत्रकार का कालर पकड़ कर अभद्रता की व कैमरा छीन कर तोड़ने का प्रयास किया।हाथापाई पर उतारू मनबढ़ अध्यापक अभय सिंह ने जान से मारने की धमकी देते हुए कैम्पस से बाहर चले जाने और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि कैम्पस से निकल जाओ वरना बुरा हो जाएगा।जिसका वीडियो वायरल हो गया है ।वायरल वीडियो में खुलेआम अनुदेशक अभय सिंह पत्रकार को धमकी दे रहा है।इस दौरान उसने हाथापाई किया और कहा कि कैम्पस से बाहर चले जाओ वरना पटक कर मारूंगा।
बता दें मवई शिक्षा क्षेत्र के नौरोजपुर बघेड़ी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों की मनमानी की शिकायत आम हो गई थी। ग्रामीणों की शिकायत थी कि अध्यापक आए दिन गायब रहते है।जो आते भी है वो होटलों पर बैठकर गप्प लड़ा समय व्यतीत कर वापस चले जाते है।ग्रामीण बताते है कि अध्यापकों की कार्य शैली की कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।ग्रामीण देवराज ,अमित,शिवप्रताप सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि यहाँ पर तैनात अध्यापक पढ़ाई कम गुंडई पर ज्यादा उतारू रहते है।होटलों पर बैठकर गप्पे लड़ाते है और समय व्यतीत कर वापस चले जाते है।जब भी कोई पत्रकार या ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था के बारे में इनसे कोई जानकारी चाहता है तो उससे हाथापाई पर उतारू हो जाते है।ग्रामीण बताते है कि इससे पहले भी कई ग्रामीणों से यहाँ तैनात अध्यापक अभद्रता कर चुके है।पीड़ित पत्रकार ने मामले की लिखित तहरीर मवई थाने में दी है।इस बावत मवई बीईओ अरुण वर्मा ने कहा पत्रकार से अभद्रता की तो कार्रवाई तय है।मवई थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित पत्रकार की तहरीर में नामजद अध्यापकों के विरुद्ध 323 352 427 504 506 का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
??????????