November 21, 2024

योगी सरकार का बजट पेश,428384 करोड़ का बजट पेश।

1

*?सदन में योगी सरकार ने पेश किया बजट।*
*?428384 करोड़ रुपए का बजट पेश।*
*?सीएम योगी ने जम्बो बजट पेश किया।*
*?यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश।*

[चौपाल की खबर]
■■■■■■■■■■■
लखनऊ-:
======देश में किसी भी राज्य का सबसे बड़ा बजट।14,341.89 करोड़ रुपए की नई योजनाएं।पिछले साल से 11.4 प्रतिशत अधिक का बजट।7 हज़ार 485 करोड़ 6 लाख का अनुमानित घाटा।13 जनपदों में कामर्शियल कोर्ट का गठन।कारागारों में सोलर ऊर्जा के लिए 10 करोड़।धर्मार्थ कार्य के लिए कैलाश मानसरोवर भवन।गाजियाबाद में भवन निर्माण को 94.26 करोड़।किसानों को खाद के लिए 100 करोड़ रुपए।सचिवालय की आंतरिक सुरक्षा को 13.50 करोड़।बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 650 करोड़ रूपए।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 550 करोड़।ब्रज तीर्थ विकास परिषद के लिए 100 करोड़।गरीबों को 5 लाख घर देने का लक्ष्य।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1000 करोड़।मुख्यमंत्री स्वरोजगार के लिए 100 करोड़।दीनदयाल लघु डेयरी योजना को 75 करोड़।मेडिकल कॉलेजों के लिए 126 करोड़।पीजीआई में रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी।एकलव्य क्रीड़ा कोष की स्थापना को 25 करोड़।ग्रेटर नोएडा एम्स को MBBS की 100 सीटें एलॉट।इस वर्ष 9 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य।पुलों के लिए 1817 करोड़ का बजट।बुंदेलखंड को सड़क के लिए 200 करोड़।वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट को 250 करोड़।सरयू नगर परियोजना को 150 करोड़।किसानों की आय दोगुनी करेगी सरकार।सौभाग्य योजना से गरीबों को बिजली कनेक्शन।सौभाग्य योजना से 1.5 करोड़ नए बिजली कनेक्शन।सौभाग्य योजना के लिए 1883 करोड़ का बजट।सोलर स्ट्रीट के लिए 30 करोड़ का बजट।यूपी में सड़क निर्माण को 11343 करोड़ का बजट।एनसीआर मेट्रो के लिए 500 करोड़।कुंभ मेले के लिए 1500 करोड़ का बजट।स्मार्ट सिटी के लिए 1650 करोड़।स्वच्छ भारत मिशन को 1100 करोड़।कान्हा गौशाला के लिए 98 करोड़ का बजट।शिक्षा के क्षेत्र में 18167 करोड़ का बजट।ग्रामीण क्षेत्रों में 100 नए आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेंगे।माध्यमिक शिक्षा अभियान 480 करोड़ रुपए।दीनदयाल राजकीय मॉडल विद्यालय 26 करोड़।राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 167 करोड़।अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना को 21 करोड़।बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 650 करोड़।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे को 500 करोड़।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड़।सिंचाई सरयू नहर परियोजना को 1614 करोड़।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 2873 करोड़।अल्पसंख्यक कल्याण को 2757 करोड़ रुपए।अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण को 404 करोड़।अरबिया पाठशालाओं को 486 करोड़ रुपए।प्रधानमंत्री आवास योजना को 11500 करोड़।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को 1040 करोड़।मुख्यमंत्री आवास योजना को 200 करोड़ रुपए।राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल को 1500 करोड़ रुपए।राज्य ग्रामीण पेयजल के लिए 120 करोड़ रुपए।औद्योगिक निवेश नीति 2012 को 600 करोड़।नई औद्योगिक नीति को 500 करोड़ रुपए।सर्व शिक्षा अभियान को 18167 करोड़ रुपए।निःशुल्क किताबों के लिए 76 करोड़ रुपए।बच्चों के यूनिफॉर्म के लिए 40 करोड़ रुपए।मिड डे मील के लिए 2048 करोड़ रुपए।फल वितरण के लिए 167 करोड़ रुपए।माध्यमिक शिक्षा अभियान 480 करोड़ रुपए।महिला एवं बाल कल्याण को 8815 करोड़।सबला योजना के लिए 351 करोड़ रुपए।बाल पुष्टाहार के लिए 3780 करोड़ रुपए।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को 250 करोड़।ऊर्जा के लिए 29 हज़ार 883 करोड़ का बजट।मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 404 करोड़।

1 thought on “योगी सरकार का बजट पेश,428384 करोड़ का बजट पेश।

  1. कुल मिलाकर बजट तो ठीक ठाक है। परंतु क्या मात्र 100 करोड़ में प्रदेश के बदहाल किसानों का उद्धार हो जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading