पटरंगा थाना क्षेत्र में एक और सनसनीखेज वारदात,नाबालिक बालिका का अपहरण कर किया दुराचार।
शौच के लिए घर से निकली नाबालिक बालिका का अपहरण कर किया दुराचार।
पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे परिजनों ने तहरीर देकर गांव के ही दो युवकों पर लगाया आरोप।
मवई ! फैजाबाद जिले के पटरंगा थाना में एक बार फिर एक नाबालिग बालिका के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।घटना 3 दिन पुरानी बताई जाती है। परिजनों का आरोप है कि घटना करने वालों ने 2 दिन तक थाने तक नहीं जाने दिया और जबरन सुलह समझौता का दबाव बनाते रहे। बुधवार को जब किसी तरह परिजन पीड़िता को लेकर ने पटरंगा थाना पहुंचकर तहरीर दी तो यहां कि पुलिस भी उसे तीन घंटा थाने में बैठाने के बाद दूसरे दिन सुबह दस बजे आने की बात कहकर पीड़ित की फरियाद को टरका दिया।आरोपी गैर समुदाय के बताए जाते हैं।पुलिस इस मामले में मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं थी।बाद में मामला सीओ के संज्ञान में आने पर पटरंगा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चले विगत दिनों पटरंगा थाना क्षेत्र में मासूम की दरिन्दगी का मामला अभी शांत भी नही हुआ कि एक और दुराचार का मामला सामने आ गया।जानकारी के मुताविक राविवार की शाम ये नाबालिक बालिका अपनी छोटी बहन के साथ गांव के समीप शौंच के लिये गई थी।परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने उसे जबरदस्ती खींचकर अपनी बाइक पर बैठकर उसे किसी अंजान जगह ले गए।जहां उसके साथ मुंह काला कर उसे रात्रि लगभग 12 बजे गांव के किनारे एक मजार के पास छोड़ गए।जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वे दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत करना चाहे।लेकिन आरोपियों के परिजनों ने उन पर जबरन सुलह समझौते का दबाव बनाकर थाने नही जाने दिया।बुधवार को परिजन पीड़िता को लेकर किसी तरह थाने पहुंचे और थानेदार को आपबीती सुनाकर आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी।पुलिस पहले जांच के नाम पर मामले को टरकाते हुए दूसरे दिन पुनः थाने की बात कर परिजनों को वापस कर दिया।हैरत तो इस बात की है कि बार बार पूंछने के बाद भी पटरंगा पुलिस घटना पर अनिभिज्ञता जताती रही।आलम तो ये रहा कि इतने गंभीर मामले को भी यहां की पुलिस दबाए बैठी रही और सीओ को भी घटना की जानकारी नही दी।इस बावत जब सीओ रुदौली से बात की गई तो वो भी हैरत में पड़ गए।उन्होंने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचने की बात कही।घटना की जानकारी होते ही सीओ रुदौली अरविन्द चौरसिया स्वयं पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर घटना स्थल का निरीक्षण भी किया।
मुकदमा दर्ज कर लड़की को भेजा मेडिकल
सीओ रुदौली अरविन्द चौरसिया ने बताया घटना का निरीक्षण किया गया।प्रथम दृष्टया घटना पूर्णतयः सत्य प्रतीत हो रही है।सीओ ने बताया मामले में पीड़ित की तहरीर में नामजद गांव के तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को महिला कांस्टेबल के साथ मेडिकल के लिये भेज दिया गया है।साथ ही एहतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
किस गांव की खबर है कृपया पूरा लेख लिखे
Anil ji bhot sharp news dalte hai aap. Agar koi whatsapp group ho to add kar dijiyega
8115107826