मरणासन्न अज्ञात युवक के लिए जीवनदान बनी डायल 100
पीआरवी 925 का एक और सराहनीय प्रयास
मरणासन्न युवक को दिलाया जीवनदान
मवई फैजाबाद :-
डायल 100 असहायों के जीवन के लिए वरदान साबित हो रही है ।वैसे तो मवई थाना में तैनात पीआरवी 925 के कर्मचारियों ने अब तक कई सराहनीय कार्यो को अंजाम दे लोगो की सराहना खूब लूट चुकी हैं । लेकिन गुरुवार को अत्यंत सराहनीय प्रयास सामने आया । कहते है मजबूर और संकट में फंसे हुए इंसान को बचाने वाले को ईश्वर खुद बखुद फरिस्ता भेज देती है । यह कहावत फैजाबाद जिले के मवई थाना क्षेत्र के नरौली गांव के निकट रसूलपुर नेवादा माइनर के पास उस वक्त डायल 100 की पीआरवी 925 ने चरितार्थ कर दिया जब गुरुवार सुबह झाड़ियों में बोरी में लिपटा हुआ एक अज्ञात युवक नग्नावस्था में मरणासन्न पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे डायल 100 की पीआरवी 925 के प्रभारी सुखेदव तिवारी आरक्षी चालक अनिल कुमार यादव और पंकज यादव ने आनन फानन में महज सात मिनट में पहुच कर सीएचसी मवई पहुचाया ।जहाँ बेहोश युवक को जीवनदान मिल गया । आकस्मिक सेवा में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ फहीम ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30 या 32 साल रही होगी वह शरीर से काफी दुबला पतला था । तथा पैर में चोट के निशान के अलावा उसके बाएं पैर का एक अंगूठा कटा हुआ था । उसके पैर में फैक्चर भी है ।उन्होंने बताया कि युवक बदहवास स्थिति में था ।कुछ बोल नही पा रहा था । हालात अधिक नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रिफर किया गया है । वही मवई थाना प्रभारी मिथिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नेवादा और नरौली के पास एक युवक बदहवास हालात में पड़ा हुआ था ।ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार हेतु सीएचसी ले गई जहाँ से जिला अस्पताल रिफर हुआ है । युवक बेहोश था जिसके चलते वह कहा का है यहाँ कैसे पहुच गया कोई जानकारी नही मिल सकी है ।बोरी में लिपटा होने के पीछे के कारण पर एसओ ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विछिप्त लग रहा था ।