24 घण्टे के अंदर रुदौली पुलिस ने चोरी का किया पर्दाफ़ास
सीओ रुदौली अरविंद चौरसिया ने कोतवाल रुदौली जयवीर सिंह की तारीफ करते हुए चोरी की घटना का किया पर्दाफ़ास
चौपाल संवाददाता :-
रुदौली पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है । महज 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल बदमाशो को गिरफ्तार करने का दावा किया है । दो अप्रैल की रात को अग्रवाल ऑटो मोबाइल्स काजीपुरवा रुदौली के शो रूम में हुई चोरी की वारदात की ज्यों ही कोतवाली रुदौली में तहरीर मिली वैसे ही एसएसपी फैज़ाबाद व एसपीआरए फैज़ाबाद को इसकी जानकारी दी गई,उच्च अधिकारियों ने सीओ व कोतवाल रुदौली को घटना का जल्द पर्दाफ़ास करने का निर्देश दिया।जिसपर सीओ रुदौली अरविंद चौरसिया व कोतवाल जयवीर सिंह ने नयागंज चौकी इंचार्ज आर सी यादव की अगुवाई में उपनिरीक्षक आशीष कुमार व उपनिरीक्षक विनय कुमार ,कांस्टेबल अवधेश कुमार व शिव नारायन के साथ टीम बनाकर पूछ ताछ शुरू कर दी,आज सुबह लगभग 11 बजे मुखबिर से घटना में कुछ सदिग्ध लोगो की जानकारी नयागंज चौकी इंचार्ज आर सी यादव को नहर की पटरी पर होने की मिली,जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा और तीनों संदिग्धों को रुदौली कोतवाली ले आये,जहा पूछताछ करने पर पकड़े गये तीनो अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और चोरी कीये गए समान की लोकेशन पुलिस को दी।उक्त जानकारी सीओ रुदौली व कोतवाल रुदौली ने दी।सीओ ने घटना का पर्दाफ़ास करते हुए बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुशील कुमार दुबे पुत्र स्व जीवन कुमार निवासी काजीपुरवा, राजितराम पुत्र गणेश रावत निवासी गौरियामऊ व संदीप कुमार गौतम पुत्र छंगु निवासी गौरियामऊ रुदौली के रूप में हुई है।जिन्हें 457/380 आई पीसी के तहत जेल भेजा जा रहा है। वही मवई पुलिस को अभी तक मवई चौराहा पर हुई चोरी की घटना में सुराग तक हाथ नहीं लग सके है ।