महज ढाई दिन में ही कर्नाटक की सरकार हुई धड़ाम।
शक्ति परीक्षण से पूर्व ही येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा
चौपाल-:
======कर्नाटक में कई दिन से चल रहा सियासी नाटक के बाद शनिवार को येदियुरप्पा ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस दौरान एक भावुक भाषण देते हुए इस्तीफा दे डाला है।उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मौजूदा जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती तो कर्नाटक की तस्वीर बदल सकती थी लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मेरी जब तक सांसे चलेंगी तब तक मैं कर्नाटक की जनता के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बचाना चाहता हूं। उन्होंने भाषण के राजभवन पहुंच कर अपना इस्तीफा दे दिया है।गौरतलब है कि कर्नाटक में 222 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें से भाजपा को 104,कांग्रेस को 78 और जेडी-एस को 38 सीटें मिली थीं। दो निर्दलीय विधायकों में से एक ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी, लेकिन उस गुरुवार को विधानसभा के सामने गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस और जेडी-एस के धरने में शामिल देखा गया।