प्रेमी युगल जोड़े में से अस्पताल में भर्ती युवती की भी हुई मौत।
प्रेमी युगल जोड़े में से अस्पताल में भर्ती युवती की भी हुई मौत।
?27 जून को पटरंगा क्षेत्र के गोंडियन पुरवा गांव में एक प्रेमी युगल जोड़े ने लगाई थी फांसी।
?इस सनसनीखेज वारदात में प्रेमी की हुई थी मौत जबकि प्रेमिका को उसके परिजनों ने लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में कराया था भर्ती।
?घटना के चौथे दिन शनिवार की भोर प्रेमिका की भी उपचार के दौरान हुई मौत।
मवई(फैज़ाबाद)-:
===========पटरंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह एक प्रेमी युगल जोड़े ने फांसी लगाकर खुदख़ुशी करने की कोशिश की थी।जिसमें प्रेमी युवक की मौत हो गई थी।जबकि लखनऊ स्थिति राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती मृतक की प्रेमिका जिन्दगी मौत के बीच जंग लड़ती हुई शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली।युवती की मौत की सुचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।बताते चलें कि मृतक वृजेश कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र राम सुमिरन चौहान उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी ग्राम इचौली थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी का निवासी था।जो पटरंगा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम गोडियन का पुरवा के समीप पप्पू हीरो होण्डा की दुकान पर नौकरी करता था।जिसकी 27 जून दिन बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे संदिग्ध परिस्थियों में दुकान के पीछे टीन सेट के इंगल में रस्सी के सहारे लाश लटकती हुई पाई गई थी।ग्रामीण बताते है कि युवती कुन्ना देवी पुत्री कालिका व मृतक युवक बृजेश के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों का प्रेम परवान इतना चढ़ गया कि साथ जीने मरने का फैंसला ले लिया।जब इस प्रेम सम्बन्ध के बीच दोनों के परिजन दीवार बने तो बुधवार की सुबह युवक द्वारा खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया गया।इसकी सूचना जब उसकी प्रेमिका को मिली तो उसने भी अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया।और आनन फानन में लड़की के परिजन उसे फांसी के फंदे से उतारकर अचेतावस्था मे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों ने युवती की हालत नाजुक देख ट्रॉमासेंटर लखनऊ के लिये रेफर कर दिया।पर वहाँ पर इलाज हेतु वेड खाली न होने के कारण उसको राम मनोहर लोहिया के लिए रिफर किया गया। जहां पर युवती का तीन दिनों तक इलाज चलता रहा।उसके बाद शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही युवती के परिजन व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।हाइवे चौकी प्रभारी पटरंगा भीमसेन यादव ने बताया कि कोई संपर्क सूत्र न होने के कारण युवती की मौत की कोई अधिकृत सूचना नही है।लेकिन उसके मरने की सूचना की चर्चा जरूर है।