मवई क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,दो दर्जन से अधिक मकान गिरे।
रजनपुर व उमापुर गांव मे गिरे दो दर्जन से अधिक मकान।
भीषण बरसात ने गांव मे मचायी तबाही,जनजीवन अस्त व्यस्त।
उमापुर गांव के मुख्य मार्ग सहित स्कूल मन्दिर,मस्जिद व घरो मे घुसा पानी।
फैजाबाद ! यूं तो घूम घूम कर पूरे फैजाबाद जिले में बरसात हो रही।पर मवई क्षेत्र पिछले तीन दिनों से बारिश ने कई गांवों तबाही मचा दी।गांव के घर स्कूल सब जगह पानी ही पानी दिख रहा।मवई ब्लाक क्षेत्र के रजनपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्री पर पेड गिर जाने से बाउन्ड्री वॉल टूट गयी।जबकी गाँव के भीतर जलनिकासी की समस्या के चलते बरसाती पानी लोगों के घरो मे घुस गया है।ग्रामीणों ने गाँव से पानी निकालने के लिए तत्काल बैकल्पिक व्यवस्था के तहत पम्पिंग सेट का इस्तेमाल किया उसके बाद भी पानी निकालना टेढ़ी खीर ही लग रहा है।गांव के दाताराम व परशुराम के घर मे पानी घुस जाने से छप्पर गिर गया छप्पर के नीचे रात मे लोग लेटे थे बमुश्किल लोगो का जीवन बचा।इसी तरह उमाँपुर गाँव मे पानी भरा हुआ गाँव से जलनिकासी के लिए नाले व नालिया बनी मात्र सो पीस साबित हुई।उमापुर गाँव से निकली सडक दो जनपद फैजाबाद व सुल्तानपुर को जोडती है इसी मार्ग पर जलभराव की भीषण समस्या के चलते राहगीरो का रास्ता बन्द है। तथा सडक के किनारे बने मकान ,मस्जिद व मन्दिर मे भी पानी भर गया है तथा गाँव के अन्दर पानी घरो मे घुसा है।
ग्रामीण हरीशचंद्र यादव ने बताया पानी निकासी के लिए बने नाले पटे पडे है हम लोग पम्पिंग सेट से पानी निकाल रहे है जबकि समय समय पर इसकी शिकायत हम लोगो ने उच्च अधिकारियों से की है लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी है।अगर समय पर जलनिकासी की व्यवस्था होती तो शायद आज इन लोगो आशियाना घर बच जाता। राम कुमार,रामदयाल, गोली,ओमकार, सुन्दर,श्रीनरायन,बृजनरायन,फूलचन्द, सुरेश,हरीशचंद्र आदि लोगो क जलभराव से मकान गिर गया है।ग्रामीणो की सूचना पर कानून गो मवई बृजेश कुमार व हल्का लेखपाल मौके पर पहुँचकर जाँच करके वापस चले आये।इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ने बताया की सूचना पर कानूनगो व लेखपाल को भेजा गया है जिनका नुकसान हुआ है उनको शासन से सहायता दी जाऐगी।
????????