[मूसलाधार बारिश के बीच जिले में दाखिल हुई अटल की अस्थि कलश यात्रा,रानीमऊ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब]
पुष्प की वर्षा कर अस्थि कलश यात्रा का भाजपाइयों ने किया स्वागत।
भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने दी अटल को श्रद्धांजलि।
मवई(फैजाबाद) ! उमडते घुमड़ते बदलो से हो रही घनघोर बरसात के बीच भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा जैसे ही जिले की सीमा में दाखिल हुई।उससे पहले ही मौसम ने अपना मिजाज़ बदल दिया।रानीमऊ में मूसलाधार बारिश हुई और रुदौली विधायक मवई ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य भाजपाई चोटी से एड़ी तक पानी में भीग गए,लेकिन फिर भी अस्थिकलश की झलक पाने के लिये क्षेत्रवासियों ने बरसात को भी दरकिनार कर दिया।और गगनभेदी नारों के साथ पुष्प वर्षा कर अस्थि कलश यात्रा का स्वागत कर अटल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताते चले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की अस्थि कलश यात्रा दोपहर दो बजे जिले की सीमा रानीमऊ पहुंची।नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव यात्रा के साथ रहे।गमगीन माहौल में यात्रा का भाजपाइयों ने स्वागत कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह रुदौली विधायक रामचंद्र यादव जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं व नेताओं ने गमगीन माहौल में यात्रा का स्वागत कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी।रानीमऊ के बाद अस्थि कलश यात्रा का मवई चौराहे पर भी स्वागत हुआ।इसके बाद रौजागांव भेलसर लोहियापुल सोहावल सहादतगंज के अलावा जगह-जगह स्वागत किया गया।यात्रा के दौरान जिले की सीमा पर ही भाजपा नेता आदित्यनाथ मिश्र खुन्नू पांडेय मोदी विचारमंच के जिलाध्यक्ष आकाश मणि त्रिपाठी मिल्कीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव रघुनंदन चौरसिया धर्मेंद्र सिंह शिव गोविंद पांडेय सुनील मिश्र शीतला प्रसाद शुक्ल,उपशंकर सिंह,दिनेश पाण्डेय,अजय शुक्ल,सुरेशचंद्र मिश्र बैजनाथ यादव,गुड्डू मिश्र रामप्रेस यादव महंत वेदमुनि नसीम खा भगवानदीन के अलावा डायनामिक इंटर कालेज रानीमऊ के प्रबंधक मनोज मिश्र अपने सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ अस्थि कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत व श्रद्धांजलि दी।
[अवध धाम में यूं उमडे लोग कि कुंभ हो गया]
अटल जी चले गए,मानो अपने आंगन से कोई प्रिय चला गया,उदय होता सूर्य जो आभा बिखेरता है वैसी ही दीप्ति अटल जी के अस्थि कलश में थी,मानों वह अद्भुत दिवंगत आत्मा कहा रही हो “मैं हूं यहीं,तुम सबके बीच,जीवन भर हौसला अफजाई करने वाले अटलजी मृत्योपरांत भी जिजीविषा बढ़ाते ही प्रतीत हुए।उसी लालिमा की बस एक अंतिम झलक पाने के लिये जगह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अवध धाम में पूरे क्षेत्रवासी कुछ इस तरह उमड़ पड़े मानो जैसे कि कुंभ हो गया।