फैजाबाद के महिला जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत, डाक्टर,नर्स व आया पर लापरवाही का अरोप
परिजनों ने किया हंगामा,सीओ सिटी के आश्वासन के बाद कोतवाली मे दी तहरीर,सीएमएस ने जांच कमेटी की गठित।
फैजाबाद-: महिला जिला महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत हो जाने के बाद परिवारीजनों ने हंगामा करते हुए डाक्टर, नर्स और आया पर लापरवाही का आरोप लगाया। सीओ सिटी धनंजय कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि कोतवाली नगर में तहरीर दीजिए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आवश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ।कोतवाली नगर में दी गयी तहरीर में कहा गया है कि शिवपती पत्नी शिवनाथ यादव निवासिनी ग्राम किनौली थाना इनायतनगर जो प्रसव वेदना से पीड़ित थी को 25 अगस्त की रात्रि लगभग 1.30 बजे जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शिवपती की नार्मल डिलेवरी प्रातः लगभग 5 बजे हुई। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डा. प्रियंका जैन, नर्स कल्पना त्रिपाठी, वार्ड आया सुधा ने तीमारदारों को यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि बच्चे ने गंदा पानी पी लिया है इसका आक्सीजन व अन्य इलाज करना है। महिला तीमारदार ने कहा कि वह अपने मरीज के साथ रहेगी और देखभाल करेगी बच्चे का इलाज जाकर करिये इसके बाद जबरन उसे वार्ड से निकाल दिया गया। तहरीर में कहा गया है कि कुछ देर बाद प्रियंका जैन, नर्स कल्पना त्रिपाठी व आया सुधा उसके पास आयीं और कहा कि तुम्हारा मरीज बेड से गिर गया है उसकी हालत गम्भीर है। मरीज के साथ आये तीमारदार व उसके पति शिवनाथ यादव जब वार्ड में गये तो देखा कि पत्नी शिवपती के काफी खून निकल रहा था और उसकी बच्चेदानी बाहर निकल आयी थी। देखते देखते शिवपती की मृत्यु हो गयी। यह भी आरोप लगाया गया कि डाक्टर, नर्स और आया ने लापरवाही की। प्रसव उपरान्त सही इलाज नहीं किया तथा तीमारदारों को जबरन निकाल दिया जिससे तीमारदार देखभाल नहीं कर पाये। शिवनाथ यादव ने कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक से अनुरोध किया है कि वह डाक्टर, नर्स और आया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।इस प्रकरण में जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने एक जांच कमेटी गठित कर दी है जो पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिर्पोट देगी। रिर्पोट मिलने के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।