बच्चों व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिये सरकार गंभीर-बीडीओ
मवई सीएचसी में आयोजित हुआ सुपोषण स्वास्थ्य मेला।
मेले में स्वास्थ्य शिक्षा व बालविकास विभाग की ओर से स्टाल लगाकर लोगो को दी गई जानकारी।
मवई(फैजाबाद) ! सीएचसी मवई के सभागार में शनिवार को सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा बाल विकास विभाग की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।मेले में पहुंची बीडीओ मीना देवी ने कहा कि नवजात बच्चों,गर्भवती माताओं में बढ़ रहे कुपोषण और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार गंभीर पहल कर रही है।इन्होंने बताया कि सितंबर माह से हर पहले बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।इस मेले में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और छोटे बच्चों आदि का नि:शुल्क उपचार के साथ ही स्वास्थ्य सम्बंधी टिप्स दिए जाएंगे तथा पौष्टिक आहार का वितरण किया जाएगा।सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी जांच से लेकर कुपोषण समाप्त होने तक स्वास्थ्य विभाग देख रेख करेगा।मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग, पंचायती विभाग मिलकर बच्चों एवं महिलाओं की समस्याएं दूर करके कुपोषण से मुक्ति दिलाएंगे।सीडीपीओ सरिता सचान ने बताया इस अभियान के अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति के लिए पोषण अभियान के अंतर्गत 0 – 5 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण, किशोरियों एवं महिलाओं में रक्त अल्पता में सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे।मेले में अलग अलग काउण्टर भी लगाए गए।जिसमे पहला स्वास्थ्य,दूसरा पोषण तीसरा शिक्षा व चौथा परामर्श सम्बन्धी काउण्टर लगाया गया। काउण्टर पर मौजूद कर्मी मेले में आई महिलाओं की हीमोग्लोबिन, यूरिन, ब्लडप्रेशर, वजन, पेट की जाँच व टीकाकरण कर उन्हें आवश्यक दवा व पोषाहार भी वितरण किया।इस मौके पर सीडीपीओ सरिता सचान,सीएचसी अधीक्षक डॉ रविकांत वर्मा,बीसीपीएम विनोद सिंह,स्वच्छ भारत मिशन एडवाइजर शबीना खातून,एनपीआरसी मो आरिफ़ खान,राजेश मौर्य,संतोष तिवारी समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।