फैजाबाद जिले के मवई थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी,एक महिला की मौत 35 घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रुदौली सीएचसी में कराया भर्ती।
मवई थाना क्षेत्र के बिगिनियापुल के समीप हुआ हादसा।
मवई(फैजाबाद) ! मवई थाना अन्तर्गत बिगिनिया पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली पलट गई।हादसे में ट्राली पर सवार 35 लोग घायल हो गये।जबकि एक महिला प्रेमा देवी पत्नी छेदीलाल की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के सुबेहा अन्तर्गत बदीपुर गाँव से एक ट्रैक्टर ट्राली 36 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन को जा रहे थी।कि रास्ते में मवई थाना क्षेत्र के बिगिनियापुल के समीप ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बाबा बाजार चौकी प्रभारी राजेश गुप्त घायलों को तत्काल एम्बुलेंस आदि वाहनों से सीएचसी रुदौली भेजा।जहां एक महिला की मौत हो गई।जबकि हादसे में कलावती पत्नी गुज़ई उम्र 45, जागेश्वरी पत्नी सुरजीत 25, सुरजीत पुत्र तेजई 25, सुनील पुत्र गरीबे 22, हनुमन्तलाल पुत्र रामनरेश 16, अवधेश पुत्र गुजई 15, जानकी पत्नी नकछेद 45, अमित कुमार पुत्र साहबलाल 10, गंगादेवी पत्नी रामस्वारे 17, संजू पुत्री त्रिभवन 18, रामेश्वरी पत्नी आशाराम 22, नकछेद पुत्र गंगाराम 38, रामनरेश पुत्र महादीन 50, गुलशन पुत्र दाताराम 20, अजय पुत्र श्याम बिहारी 18, पूजा पुत्री मातादीन 8, गीता पत्नी मातादीन 38, शीला पत्नी गोविन्द 30, कुशुम पुत्री गोविन्द 4, इन्दु पुत्री गोविन्द 2, प्रिया पुत्री विपिन 2, विपिन पुत्र हरिपाल 22, राजेंद्र पुत्र रामजस 21, दुर्गाप्रसाद पुत्र माताबदल 28, नीरज कुमार पुत्र रामसुमिरन 17, शिवा पुत्र राजेंद्र 9, साहबलाल पुत्र रामफेर 30 (कटरा), दिनेश पुत्र उमानाथ 14, विमला पत्नी रामनरेश 30, विमल पुत्री छेदीलाल 10, रिका पुत्री तेजई 14, मातादीन पुत्र बालकराम 30, छेदीलाल पुत्र परिदीन 50 वर्ष घायल हो गए।सभी घायल बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना अन्तर्गत बदीपुर गांव के बताए जा रहे।जो शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने गांव से अयोध्या रामलला दर्शन व सरयू स्नान के लिये निकले थे।मौके पर एसडीएम रुदौली,सीओ रुदौली,कोतवाल रुदौली सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है।
[गीत भजनों के दौरान ही अचानक शुरू हुई चीख पुकार]
बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र से भक्ति भाव से ओत प्रोत प्रभु के भजन गाते निकली श्रद्धालुओ से भरी ट्राली फैजाबाद जिले के मवई थाना क्षेत्र क्रास करते हुए अचानक चीख पुकार में तब्दील हो गई।भगवान के भजन गाते गाते अचानक सारे श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग तत्काल घटना स्थल पर पहुंच हादसे की सूचना यूपी0-100 सहित आईसी बाबाबाजार को दी।और श्रद्धालुओं के राहत व बचाव में जुट गए।बताते चले ये श्रद्धालु कई वर्षों से रक्षाबंधन से पूर्व रामलला दर्शन व सरयू स्नान के लिये अवधधाम जाते थे।इस बार भी बदीपुर गांव के मगन रावत ने अपने ट्रैक्टर ट्राली पर गांव के 36 श्रद्धालुओं को बैठाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ अवध धाम दर्शन के लिये निकले।कुछ महिला श्रद्धालुओं की गोद मे मासूम दुधमुहे बच्चे भी थे।45 वर्षीय घायल जानकी पुत्र नकछेद ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं में रामलला दर्शन का इतना उत्साह था कि लोग प्रभु भजन का गायन व जयघोष करते हुए जा रहे थे।कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक से बचते हुए सामने आये गड्ढे को देख ड्राइवर ने ट्रैक्टर में ब्रेक मारा।जिससे ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया।इन्होंने बताया ट्राली में सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए।इन्होंने बताया हम सभी की चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण हम सभी को उठाकर बाहर निकाले।तभी यूपी0-100 के जवान सहित मवई थानाध्यक्ष रिकेश सिंह व बाबा बाजार चौकी प्रभारी राजेश गुप्त पहुंचे।इन लोगों ने हम सभी घायलों को एम्बुलेंस व स्वयं के वाहन से सीएचसी रुदौली पहुंचाया।लेकिन तब तक श्रद्धालु प्रेमा देवी पत्नी छेदीलाल की सांस टूट चुकी थी।
[घटना की सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम]
मवई थाना क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे की सूचना जब घायलों के परिजनों को हुई तो गांव में कोहराम मच गया।लोग आनन फानन में सीएचसी रुदौली पहुँच अपने अपने सम्बन्धियो का हाल जानने में लगे रहे।बदी गांव के दुखराज ने बताया कि खराब मौसम के चलते गांव में लोगों ने मना किया।पर श्रद्धालुओं की जिद के आगे किसी की न चली।और गांव से लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद ये हादसा हो गया।
[यूपी 100 के जवानों ने भी खूब दिखाई तत्परता]
मवई के बिगिनियापुल के करीब हुए ट्रैक्टर ट्राली हादसे में लगभग 35 लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही सीओ रुदौली सक्रिय हुए।सीओ ने तत्काल आस पास रही सभी यूपी0 100 की गाड़ियों को मौके पर भेजा।सीओ के निर्देश पर पीआरबी 0925 0926 0929 सहित चार गाड़ियां मौके पर पहुंची।और सभी घायलों को यूपी0 100 के जवान अपने वाहन से तत्काल रुदौली सीएचसी लाये।और देखते ही देखते आधे घंटे के अंदर सभी घायल यूपी0 100 व एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंच गए।जहां सीओ रुदौली अमर सिंह व एसडीएम टीपी0 वर्मा की उपस्थित में सभी घायलों का पूरी तत्परता के साथ उपचार शुरू हुआ।
[मृतिका को भेजा पीएम,गम्भीर रूप घायल दो लोग जिला अस्पताल रेफर]
बिगिनियापुल के समीप हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक महिला प्रेम देवी 50 वर्ष ने सीएचसी रुदौली पहुंचते ही दम तोड़ दिया।जबकि दो अन्य विमला 30 वर्ष व राम नरेश 50 वर्ष को सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।सीओ रुदौली अमर सिंह ने बताया सभी घायलों के परिजन आ गए है।मामूली रूप से घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन घर ले गए।जबकि कुछ अन्य घायलों का अभी सीएचसी पर उपचार चल रहा है।इन्होंने बताया मृतिका प्रेमा देवी के शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिये भेज दिया गया है।