यूपी: अनुपूरक बजट पेश, कुंभ मेले से लेकर अटल स्मृति और डिफेंस कॉरिडोर को खास जगह
लखनऊ
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, कुंभ मेला और गो सरंक्षण को भुनाते हुए यूपी की बीजेपी सरकार 2019 चुनाव को साधने का प्रयास किया। इसके अलावा बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर को भी खास जगह दी गई है
विधानसभा में कुल 34 लाख 83 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया।
बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित
-गोरखपुर राष्ट्रीय उद्यान के लिए 1 करोड़ रुपए आवंटित
-विधायक निधि के लिए 252 करोड़ रुपए आवंटित
किसान कर्ज माफी के लिए 43 करोड़ 20 लाख रुपए आवंटित
-शौचालय निर्माण के लिए 3907 करोड़ रुपये
-लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए 14 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपये
-प्रदेश के 68 जनपदों में गोसंरक्षण केंद्र के लिए 34 करोड़ रुपये
-लोकसभा चुनाव में खर्च के लिए 100 करोड़ रुपए
-गन्ना भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपए
-वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए और खरीद के लिए 18 करोड़ 13 लाख रुपये
-कुम्भ मेले के लिए 50 करोड़ रुपये