जनाब ! दिशा सूचक बोर्ड पर मत जाइए ये राह दिखाने के बजाय करेगा दिग्भ्रमित,राहगीरों को भ्रमित कर रहा राजमार्ग पर लगा संकेतक
जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
रुदौली फैज़ाबाद ! जनाब दिशा सूचक बोर्ड पर दर्शाये गए आंकड़ों पर मत जाइए, यह आपको राह दिखाने की बजाय दिग्भ्रमित कर देगा। जी हां, राष्ट्रिय राजमार्ग 28 के किनारे लगे दिशा-सूचक बोर्ड का हाल कुछ ऐसा ही है। फिलहाल क्षेत्रीय जनता इस गड़बड़ी से अच्छी तरह वाकिफ है, किंतु बाहर से आने वाले वाहन चालकों व यात्रियों को मुश्किलें होती हैं। जिम्मेदार लोग इसे दुरुस्त कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।गौरतलब है कि हाइवे निर्माण के बाद एनएच प्राधिकरण ने जगह-जगह दिशा सूचक बोर्ड लगा रखे हैं, ताकि यात्रियों व वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। ..किंतु प्राधिकरण की ओर से लगाए अधिकांश दिशा-सूचक बोर्ड त्रुटिपूर्ण हैं। किसी में स्थानों की दूरी नहीं अंकित है तो किसी में नाम का ही उल्लेख गलत ढंग से किया गया है। वैसे इसके पीछे जिम्मेदार जनों की लापरवाही व उदासीनता कारण मानी जा रही है। वजह चाहे जो हो, इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। नजीर के तौर पर मदद अली के पुरवा चौराहे पर लगे बोर्ड को देख सकते हैं। यहां अलियाबाद के नाम से लगाये गए बोर्ड पर हलियाबाद दर्शाया गया है । इसे देख वाहन चालक एकबारगी आश्चर्य में पड़ जाते हैं। प्राधिकरण की इस कवायद से चालकों को सही जानकारी मिलने के बजाय उनके मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालांकि क्षेत्रीय जनता इस गड़बड़ी से भली-भांति रूबरू है और विभागीय लोगों को अवगत भी करा चुकी है। ..लेकिन जिम्मेदार इकाइयों द्वारा गड़बड़ी दुरुस्त कराने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है। क्षेत्रीय जनता में राजेश यादव ,अनिल कुमार रिंकू मौर्या झब्बू आदि ने एनएच के अधिकारियो से तत्काल इस गड़बड़ी को ठीक कराने की मांग की है।इस बाबत उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा ने भी माना कि गड़बड़ी है उन्होंने बताया कि आज ही शासन को चिट्ठी लिखकर इस बारे में अवगत कराया जाएगा और जल्द ही समस्या का समाधान होगा ।