November 21, 2024

घाघरा/सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा,रौनाही तटबंध के किनारे बसे गांव बन गए टापू,रूदौली एसडीएम ने किया दौरा

0

अमरेश यादव पप्पू की रिपोर्ट

रुदौली फैज़ाबाद ।घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से रौनाही तटबन्ध के किनारे बसे दर्जनों गांव टापू बन गए है।घाघरा के पानी से चारो तरफ से घिरे इन गांवो में मुलभुत सुविधाओं के साथ ही जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।पानी बढ़ने की
जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा व तहसीलदार रूदौली शिव प्रसाद ने महंगू का पूरवा,अब्बूपुर,मुझेहना आदि गांवो का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
मंगलवार को महंगू का पूरवा,अब्बूपुर,मुझेहना गांव जाने वाला संपर्क मार्ग पर अत्यधिक पानी हो जाने से आवागमन बंद हो चूका था।गाँव के चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है ।प्रभावित गांवो में ग्रामीण घरो की दहलीज पर जलभराव के चलते गांव के बीचों बीच स्थित खड़ंजे पर जानवरो को लेकर गुजर बसर करने पर मजबूर है।बाढ़ पीडितो ने बताया की यही हालत एक दो दिनों तक ऐसे ही बने रहे तो स्थिति और भी नाजुक हो सकती है।प्राथमिक विद्यालय महंगू का पूरवा व सरायनसिर में जलभराव के चलते पठन पाठन पूरी तरह से ठप है।अधिकतर ग्रामीणों ने मवेशियो के साथ रौनाही तटबन्ध की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है।मंगलवार शाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे उपजिलाधिकारी रूदौली टी पी वर्मा ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने व् बच्चो को पानी के पास न जाने देने की अपील की। स्थिति गंभीर देखते हुए राजस्व निरीक्षकों को प्रभावित गांवो में संपर्क मार्गो तक आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था कराये जाने व् कैथी मांझा पर बिशेष निगरानी के साथ वहां के निवासियो को जरुरत के हिसाब से और राहत सामग्री पहुचाने के लिए भी निर्देश दिए गए है।तहसीलदार शिव प्रसाद ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई परिवार खुले में रहने को मजबूर है तो ऐसे परिवारों की तत्काल सूचि बनाकर उन्हें तिरपाल की व्यवस्था कराइ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading