रोगी सहायता केन्द्र को संचालित करायें सभी चिकित्सालय,डीएम की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति की हुई समीक्षा बैठक
फैजाबाद। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति के अन्तर्गत आयोजित शासी निकाय की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने जनपद के सभी प्रमुख चिकित्सालायों में इमरजेन्सी सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, साफ-सफाई एवं रोगी सहायता केन्द्र के साथ-साथ बायो मेडिकल बेस्ट संग्रहण/निस्तारण को चुस्त दुरूस्त करने के दिये निर्देश।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जनपद के चिकित्साधिकारियों से कहा कि इमरजेन्सी केसो के आने पर तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायें। सभी चिकित्सालयों में रोगी सहायता केन्द्र को संचालित करायें और उन्हंे सही सूचना दें। जिससे मरीजो को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होनें श्रीराम चिकित्सालय में एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, महिला एवं पुरूष नसबन्दी, नेत्र रोग, मोतिया बिन्द आॅपरेशन, पैथालोजी, टी.बी./डाॅटस्, ईसीजी, आर्थो सर्जरी, जर्नल सर्जरी, टीकाकरण, शुद्ध पेयजल, रोगी सहायता केन्द्र, सफाई, बायोमेडिकल बेस्ट निस्तारण, लाण्ड्री एवं हाई इन्ड पैथालोजी जैसी मूलभूत सुविधाओं के स्थित की समीक्षा।जिलाधिकारी ने कहा कि डाक्टर मरीजो के साथ अच्छे व्यवहार एवं आचरण से पेश आयें। मृदुभाव से कार्य करें और रोगी सहायता केन्द्र पर मरीजो को तत्काल सही जानकारी उपलब्ध करायें, जिससे उन्हें भटकना न पड़े। बैठक में नगर आयुक्त, नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास , डीपीआरओ सहित रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।