अमेठी में आज चढ सकता है सियासी पारा,भीष्म प्रतिज्ञा की तरह अटल स्मृति ईरानी आज अमेठी के दौरे पर
तारकेशवर मिश्रा की खास रिपोर्ट
अमेठी(यूपी)-:
=========एक अगस्त 2018 अमेठी मे दीदी के नाम से चर्चित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी में एक दिन के दौरे पर आ रही है।2014 मे जब वह अमेठी से चुनाव लडने के लिए आयी तो उन्होंने कहा था कि मै सियासत करने नही अमेठी को अपना घर समझ कर आयी हू।और मै अपने इस संकल्प पर अडिग रहूगी।ईरानी कम समय मे चुनाव लडकर गांधी परिवार के सामने अब भी किसी चुनौती से कम नही है।चुनाव के समय मे स्मृति की वजह से अमेठी के चुनावी हालत कुछ ऐसे हो गए कि स्वयं राहुल गांधी को समीकरण बनाने के लिए मतदान के दिन आनन फानन मे अमेठी आना पडा।अमेठी मे ईरानी की आंधी इस तरह बह रही थी कि मतगणना के दिन भी कांग्रेसी नेताओ के चेहरो पर हवाईया उड रही थी।ईरानी ने चुनाव मे तीन लाख वोट हासिल कर अमेठी मे गांधी परिवार के लिए खतरे की घंटी बजा दी।अमेठी मे भाजपा संगठन की मजबूत तैयारी के अभाव मे ईरानी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव हार गयी।लेकिन भीष्म प्रतिज्ञा की तरह अटल ईरानी ने चुनाव हारने के बाद भी अमेठी को नही छोडा।चुनाव हारने के बाद नेता क्षेत्र को अक्सर भूल ही जाते है पर स्मृति ईरानी ने कहा था कि हार और जीत सियासत और राजनीति की होती है।अमेठी मेरा घर है मै इस परिवार की सदस्य अपने को मानती हू। ईरानी ने अमेठी से वो रिस्ता बनाया जो जीतने वाले भी शायद अमेठी से नही रख पाये।ईरानी अमेठी के लोगो के लिये हमेसा भागीदार बनी। जो भी उनके पास अपनी समस्या लेकर गया उस्की समस्या सुनी और मदद की।अमेठी का सांसद न होने के बावजूद ईरानी ने यहा विकास के कई काम भी किये।यहां ग्रामीणों में जब भी विकास की गणना होती है तो लोग डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर विश्व विद्यालय का कैंपस ,खाद का रैक सेंटर ,कृषि विज्ञान केंद्र, नीम प्रोजेक्ट,चिकित्सा के क्षेत्र मे तमाम काम आदि गिनाते है।स्मृति ईरानी एक बार फिर आज 1सितंबर को अमेठी के दौरे पर आ रही है। खाली हाथ घर न आने का संकल्प सा जैसे ले लिया है इसलिए वे इस बार भी खाली हाथ नही है।दौरे के संबंध उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि ईरानी अपने एक दिन के अमेठी भ्रमण के दौरान मुसाफिरखाना के पींडारा गांव जायेगी यह गांव भारत सरकार के प्रोग्राम “कामन सर्विस सेंटर” के तहत चुना गया है। उसके तहत सूचना टेक्नलाजी सहित तमाम सारे विकास के काम इस गांव मे किये जायेगे।दोहर 11 बजे इसका उदघाटन करेगी यहा के बाद ईरानी अमेठी नगर मे डाक घर की डिजटल इंडिया बैंकिंग सेवा का शुभारम्भ करेगी।उसके बाद वापस दिल्ली के लिये रवाना होंगी।ईरानी के दौरे से एक बार फिर अमेठी का सियासी पारा चढना तय माना जा रहा।क्योकि ईरानी के अमेठी आते ही कांग्रेस की बेचैनी बढ जाती है।