November 21, 2024

रूदौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर्व,घनघोर घटा व आसमान में कड़कती विजली के जन्मे कन्हैया

0

फैजाबाद ! रूदौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिवस।कोतवाली रूदौली के शुक्लापुर गांव में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ समाजसेवी राजन पाण्डेय के सुपुत्र अंकित पाण्डेय ने पूजन करके किया।कार्यक्रम में हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य ने कमेटी के समस्त सदस्यों व भजन कीर्तन मण्डली को भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रभाकर पाण्डेय,दिवाकर पाण्डेय,ओंकार श्रीवास्तव,प्रमोद पाण्डेय,सर्वेस पाण्डेय,संतोष पाण्डेय,देवेश पाण्डेय,अरुण पाण्डेय समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रुदौली कोतवाली में सीओ अमर सिंह,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव सहित समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा मनाया गया जन्माष्टमी पर्व।यहाँ चेयरमैन जब्बार अली,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,हिमांशु गर्ग,कुलदीप सोनकर,सतींद्र शास्त्री,राज किशोर सिंह,पत्रकार प्रह्लाद तिवारी,अनिल मिश्र,अब्दुल जब्बार,आदित्य पाठक,व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जान मो0 आदि उपस्थित रहे।खैरनपुर स्थित प्रसिद्ध परिमाता मंदिर पर समारोहपूर्वक मनाया गया जन्माष्टमी पर्व।यहाँ भेलसर चौकी इंचार्ज विनोद सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह व कांस्टेबल गौरव व् अवधेश यादव,दिलीप यादव,राम प्रताप,हेमन्त,नीरज गुप्त आदि उपस्थित रहे।ग्राम चितईपुर मे ग्राम वासियों के द्वारा मनाया गया यह कार्यक्रम।यहाँ 3 तारीख से 9 तारीख तक भगवान श्री कृष्ण की लीला का मंचन दिखाया जाएगा।यहाँ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी रुदौली के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य का समिति के अध्यक्ष रामतेज यादव के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके उपरांत श्री वैश्य के द्वारा फीता काटकर सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर रुदौली नगर कोषाध्यक्ष अमर कौशल,नगर मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता, कार्यकर्ता आयुष कौशल, राजू लोधी,समिति के अध्यक्ष रामतेज यादव, रूपनारायण,मास्टर श्री कृष्ण,अमित यादव,कल्लू यादव,बल्लू यादव सहित समिति के कार्यकर्ता व बहुत बड़ी तादाद में ग्राम वासी उपस्थित रहे।रुदौली के मालिकज्यादा मोहल्ले में विनोद मिश्र की अगुवाई में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।यहाँ इस पर्व की महीनों से चल रही थी तैयारी।तैयारी की रूप रेखा बनाने में राम लीला में राम का क़िरदार निभा चुके संदीप नवीन शुक्ल,आशीष मिश्र,अभिषेक मिश्र,ओमेंद्र मिश्र सहित मोहल्ला वासियों के अथक प्रयास से धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में जादू व जागरण का भी आयोजन किया गया।यहाँ समाजसेवी अनित शुक्ला ने भी हाजरी लगाई।श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति टेढ़ीबाज़ार ने जन्माष्टमी के अवसर पर कजियाना वार्ड में राज म्यूजिकल ग्रुप बरेली द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।भव्य आरती के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन व अवध क्षेत्र मंत्री अशोक कसौधन ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शेखर गुप्ता,कजियाना वार्ड सभासद आशीष वैश्य,उमाशंकर कसौंधन,बुद्धराम लोधी,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,प्रेम जायसवाल,विश्नाथ तिवारी,राजेश गुप्ता,सतींद्र शास्त्री,सचिन कसौधन,अनुज कौशल आदि लोग मौजूद रहे।श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति के अध्यक्ष रीतेश कौशल, बबलू उपाध्यक्ष,अमन कौशल,कोषाध्यक्ष हर्षित वैश्य,मंत्री नारायण कौशल, आशीर्वाद गुप्ता एवं समस्त सदस्यगण का
विशेष सहयोग रहा व संरक्षक श्री महाकाली पूजा समिति के उपाध्यक्ष मनीष कुमार वैश्य,समाजसेवी रमन कौशल,मुकेश कौशल,तहसील उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी रजनीश कौशल,किशन जी,अरुण कौशल काका व् मंच का संचालन रमन कौशल द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में वार्ड के सभासद आशीष वैश्य व उनके साथियों का विशेष सहयोग रहा।

बिजली की चमक व घनघोर बरसात के बीच मवई थाने में जन्मे कन्हैया।

मवई(फैजाबाद) ! मवई ब्लॉक क्षेत्र भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पारम्परिक श्रद्धा व पूरे हर्सोल्लास के मनाया गया।इस अवसर जगह जगह विविध धार्मिक आयोजन किया गया।और रात बारह बजे आकाश में बिजली की चमक व घनघोर बरसात के दौरान बैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान कृष्ण ने जन्म लिया।इस पर्व पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर किया।मवई थाने पर भो।सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन हुआ।थाना प्रभारी रिकेश सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया।रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर श्री बांके बिहारी लाल के जयकारे लगे।कार्यक्रम के दौरान एसआई प्रवीन सिंह एसआई खरवार विनय सिंह कन्हैया अनूप सिंह,आनंद यादव अशोक यादव सहित समस्त पुलिस स्टाप ,क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इसके अलावा पटरंगा मंडी में रमेश गुप्ता नेमचंद गुप्ता श्याम जी गुप्ता राजेश गुप्त की अगुवाई में भगवान कृष्ण की भव्य झांकी सजाकर पूरी भजन कीर्तन का आयोजन किया।गायत्री नगर में नवदीप तिवारी की अगुवाई बच्चों ने भगवान कृष्ण की झांकी सजाई।और पुरोहित ओम प्रकाश मिश्र द्वारा भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व मनाया।इसके अलावा रानीमऊ तिवारी पुरवा पटरंगा गांव नेवरा आदि जगह पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व मूसलाधार बारिश के बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading