तीर्थ यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई,30 तीर्थयात्री घायल
बाराबंकी ! उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है।हादसे में करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।बता दें कि बस में सवार तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल से अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हादसा बाराबंकी के सफेदाबाद में हुआ है।पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के अलीपुर के रहने वाले करीब 70 लोग दर्शन के लिए बस से निकले थे। कई जगह दर्शन कर ये लोग हरिद्वार से अयोध्या जा रहे थे कि बस बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र को पार कर रही थी तभी ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। चीखने-चिल्लाने की आवाज पर उधर से गुजर रहे लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।एक साथ 30 घायलों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा तफरी मच गई। ड्यूटी तैनात डॉक्टरों की सूझ-बूझ से स्थिति को संभालने में मदद मिली। अतिरिक्त स्टाफ को बुला कर घायलों का इलाज शुरू हुआ। घायलों में 7 मरीजों को ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं। इन सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफेर कर दिया गया है। हादसे के बाद बारिश ने भी यात्रियों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया। यात्री सड़क किनारे ही किसी प्रकार प्लास्टिक से ढक कर खुद को बारिश से बचाने का प्रयास करते रहे।