पुलिस व जनता में संवाद स्थापित करना प्राथमिकता-एसएसपी अखिलेश चौरसिया
अपनी छठी पोस्टिंग पर फैजाबाद के एसएसपी बनाये गए अखिलेश चौरसिया ने कहा महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा पर दिया जायेगा विशेष ध्यान।
फैजाबाद। पुलिस और जनता के मध्य संवाद स्थापित करना प्राथमिकता होगी। जनता के बींच पुलिस की अच्छी छवि नहीं है इसको सुधारने का कार्य किया जायेगा। यह विचार नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किया।उन्होंने बताया कि यह उनकी छठी पोस्टिंग है।आईपीएस सेवा में आने से पहले उन्होंने बी.टेक उपाधि इंजीनियर बनने का ख्वाब लेकर प्राप्त किया।पहली नौकरी साइंटिस्ट के रूप में शुरू की परन्तु वहां मन नहीं लगा इसलिए उसे छोड़ दिया।कुछ दिन इनकम टैक्स व इण्डियन आॅयल में भी नौकरी किया परन्तु यह भी नौकरियां भाई नहीं।आईपीएस में चयनित होने के बाद पुलिस सेवा में आये। कई जनपदों में एसपी रहे उसके बाद लखीमपुर खीरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त हुए वहां से मेरा स्थानान्तरण जनपद फैजाबाद में इसी पद पर कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि मै चाहता हूं कि पुलिस में जनता का सम्मान बना रहे अभी समाज में पुलिस की छवि अच्छी नहीं है इसलिए मैने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि थानों में सभी जनता की खासकर महिलाओं और छात्राओं की समस्याओं को सुना जाय, तत्काल कार्यवाही की जाय तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने बताया कि पुलिस के पैदल गस्त करायी जायेगी। पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा कि वह व्यापारियों व सामान्य जनता से संवाद स्थापित करें जिससे जनता और पुलिस के मध्य अच्छे सम्बंध बने और पुलिस की छवि बदले। शत प्रतिशत एफआईआर लिखी जायेगी परन्तु विवेचना के बाद धाराएं बढ़ाकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि जिलाधिकारी और एसएसपी में ठीक सम्बन्ध हो तो तमाम समस्याओं का आसानी से निस्तारण किया जा सकेगा। पुलिस विभाग का राजस्व विभाग के साथ भी अच्छा सम्बन्ध होना चाहिए। थाना समाधान दिवस में अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया जाय यह प्रयास किया जायेगा।