डीजीपी के सितारों ने ला दिया दरोगा और सिपाही की नौकरी को गर्दिश में
यूपी में अपने डीजीपी को नहीं पहचान पाये पुलिसकर्मी
- नोएडा के आम्रपाली थाने के निरीक्षक और सिपाही हुए सस्पेंड
- औचक जांच करने पुलिस चौकी पहुंचे थे यूपी के डीजीपी ओपी सिंह
नोयडा !जी हां ये बात सुनने में थोड़ा अटपटा लगा होगा लेकिन यह सत्य है।हुआ यूं कि बुधवार को महकमें के सिपाहियों और दरोगा को उस वक्त दिन में तारे नजर आ गए जब डीजीपी ओपी सिंह अचानक अपने नोएडा पहुँचे।डीजीपी के पहुंचने पर वहां पुलिस व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त थी।तभी वहां ड्यूटी पर लगे चौकी आम्रपाली इंचार्ज से डीजीपी ने पूछ लिया कि बताओ मेरा पूरा नाम क्या,डीजीपी के अचानक इस पूछे गए सवाल को सुन दरोगा घबरा गया और जवाब नही दे पाया।डीजीपी ओपी सिंह नोएडा पुलिस की ये अनुशासनहीनता देखकर हक्के बक्के रह गए।अभी पहले सवाल के सदमे से दरोगा साहब उबरे भी नहीं थे कि डीजीपी साहब ने अपना दूसरा सवाल भी दाग दिया।डीजीपी साहब ने दरोगा को अपनी गाड़ियों पर लगे स्टार को दिखाते हुए पूछा कि बताओ ये स्टार किसकी गाड़ी में लगते हैं।अब इस सवाल को सुनकर तो मानो दरोगा साहब को सांप सूंघ गया।सवाल को सुन ना तो दरोगा साहब के मुंह से कुछ निकला और ना ही सिपाही ही कुछ बता पाए।वहीं मौके पर बिना वर्दी के खड़े सिपाही ने भी उन्हे ठीक से सैल्यूट नहीं किया।यह देखकर साहब और भी नाराज हो गए।इसके मौके पर पहुंचे जिले के कप्तान अजय पाल शर्मा इस अनुशासनहीनता के लिए अमरपाली चौकी इंचार्ज और सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया डीजीपी के जाने पर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।कहना गलत न होगा कि यूपी0 का पुलिस महकमा अपने डीजीपी साहेब को भी नही पहचानते।जिसके चलते एक दरोगा व सिपाही पर कार्रवाई की तलवार चल गई।