घाघरा की कछार पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
रुदौली फैज़ाबाद ।घाघरा नदी के बाढ़ से प्रभावित गाँवों के वाशिंदों के लिए लायन्स क्लब रुदौली के तत्वाधान में तराई क्षेत्र के पस्ता माफ़ी गाँव में नेत्र परीक्षण व निःशुल्क चश्मा वितरण सहित नेत्रों के ऑपरेशन का कैम्प मंगलवार को लगाया गया।जिसमे लखनऊ के कुशल चिकित्सकों वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ शाहिद सिद्दकी व डॉ अहसन रज़ा द्वारा सौ से ज्यादा मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया गया।
शिविर में मुख्यातिथि जिलाधिकारी फैज़ाबाद डॉ अनिल पाठक,व शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने की।मुख्यातिथि जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक ने कैम्प के मुख्य आयोजक समाजसेवी डॉ निहाल रज़ा के नेत्रों की ज्योति जलाने के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपनी पुस्तक पावन वेला भेंट की।क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने भी कहा कि डॉ रज़ा के कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।
इस दौरान आयोजक डॉ निहाल रज़ा ने
सभी बाढ़ क्षेत्र के लोगों को ग्रीन कार्ड देकर एक महीने तक निःशुल्क उपचार व दवा वितरण की व्यवस्था की।इस दौरान डॉ रज़ा ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता पर एक वीडियो दिखाकर स्वच्छता को अपनाने की अपील की।आंखों का परीक्षण कराने आये रामपाल, कुसुम कुमारी,लालमती,मालावती,पन्ना लाल,चंद्र भान सिंह,हरि प्रशाद, प्रेमा, सत्यनाम,निर्मला, राजाराम,पन्नेलाल, राम सागर ने बताया कि गांव में लायन्स क्लब द्वारा लगाया गये कैम्प से हम सभी का आज नेत्र परीक्षण फ्री में हुआ,हम लोग बहुत दिन से आंखों से पीड़ित थे,पैसे भी नही थे आज इस कैंप से हमे दुबारा रोशनी मिल गई।
पन्ना लाल ने अपने शब्दों में लायन्स क्लब के चेयरमैन डॉ निहाल रज़ा के लिए एक लाइन भी सुनाई और कहा आये निहाल सबको निहाल करने के वास्ते।इस दौरान तहसीलदार शिव प्रसाद,कोतवाल विश्वनाथ यादव,शैलेन्द्र प्रताप दुबे हल्का लेखपाल,लायन्स अनिल खरे,शिवा जी अग्रवाल,आर बी सिंह, अजहर अली उस्मानी,शाह आमिर तबरेज़,ओ पी शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।