बाराबंकी में एंटी करप्सन टीम द्वारा दबोचा गया घोसखोर,तीन हजार की घूस लेते पेशकार गिरफ्तार
बाराबंकी-:
=======वरासत की जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए आवेदक को काफी दौड़ाया।इसके बाद सीओ चकबंदी के पेशकार ने दस हजार रुपए घूस की मांग की। शिकायतकर्ता काफी परेशान था। इसे लेकर उसने लखनऊ एंटी करप्शन में इसकी शिकायत की। पूरी योजना के तहत एंटी करप्शन की टीम द्वारा दिए गए रुपए में से तीन हजार लेकर शिकायतकर्ता पेशकार के पास पहुंचा। जैसे ही पेशकार ने रुपया लिया, एंटी करप्शन की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला लोनीकटरा थाना क्षेत्र का है।लोनीकटरा क्षेत्र के काजीपुर मजरे शाहपुर डेहवा निवासी दीपक कुमार को उसकी दादी ने पुस्तैनी जमीन वसीयत की थी। इस जमीन को अपने नाम दाखिल खारिज कराने के लिए दीपक काफी परेशान था। चूंकि गांव चकबंदी में चल रहा है इसलिए वह भिलवल स्थित चकबंदी कार्यालय काफी समय से दौड़ रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात सीओ चकबंदी के पेशकार नन्द किशोर वर्मा से हुई। पेशकार श्री वर्मा ने दस हजार में जमीन का दाखिल खारिज करवाने की बात कही। इतनी बड़ी रकम को लेकर परेशान दीपक ने लखनऊ स्थित एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम की बनाई गई योजना के तहत दीपक ने पेशकार नन्द किशोर वर्मा से कहा कि वह आज तीन हजार रुपए देगा, शेष राशि बाद में दे देगा। इस पर पेशकार नन्द किशोर ने उस कार्यालय में बुलाया। दोपहर करीब एक बजे दीपक चकबंदी कार्यालय भिलवल पहुंचा और उसने पेशकार को तीन हजार रुपए दिए। पेशकार ने जैसे ही रुपया लिया उसी दौरान एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर पूरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया। एंटी करप्शन की टीम पेशकार को लेकर थाने आई और उसके खिलाफ घूस लेने का मुकदमा दर्ज करवाया