वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करने वाली फर्जी इंस्पेक्टर मेडम बब्ली गिरफ्तार
हिम्मत तो देखो मारपीट के एक मामले में लग्जरी गाड़ी में सवार मोहनलालगंज थाने पहुंच गई फर्जी इंस्पेक्टर बब्ली।
लखनऊ । राजधानी में आए दिन वर्दी के भीतर छिपे फर्जी पुलिसवालों को पकड़ा जा रहा है । अभी कुछ दिन पहले जीआरपी थाना क्षेत्र से एक फर्जी दरोगा बनी महिला पकड़ी गई थी जो वर्दी की धाक दिखाकर इलाके में वसूली करती थी।ऐसा ही एक मामला देर रात मोहनलालगंज में सामने आया है जहां एक फर्जी लेडी इंस्पेक्टर को पुलिस ने भंडाफोड़ कर उसे हिरासत में लिया है।
मामला मोहनलालगंज का है जहां देर रात लखनऊ पुलिस ने एक फर्जी इस्पेक्टंर बनी बबली को दबोचा।सूत्रों के मुताबिक युवती एक मारपीट के मामले में लग्जरी कार से इस्पेक्टंर बनकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंची थी।जिसके बाद से लगातार वो वर्दी का धौंम जमाकर लोगों से वसूली करती और रौब जमाती थी।इस फर्जी इंस्पेक्टर की पोल तब खुल गई जब वह एक मामले में पैरवी करने लगी तो पुलिस को उस पर शक हुआ।उसके बाद पुलिस ने जब उसके बारे में पता किया तो पता चला कि ये फर्जी इंस्पेक्टर है।जिस पर पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर बनी बबली को गिरफ्तार कर लिया।जहां एक तरफ सरकार महिलाओं के लिए अनेक स्कीम चलाकर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है वहीं ऐसी कुछ महिलाएं उनकी उन कोशिशों को नाकामियाब कर रही हैं।महिलाओं के ये फर्जी पुलिस बनने का तीसरा मामला है इससे पहले एक को पुलिस ने जीआरपी से पकड़ा था और दूसरी को कानपुर से पकड़ा था।दोनों ही वर्दी की धौंस दिखाकर लोगों से वसूली करती थीं ।