कीमती जेवरात सहित पंद्रह हजार की नगदी लेकर फरार हुए चोर।
दीवाल के सहारे छत पर चढ़े चोर जीने के रास्ते से घर के अंदर हुए दाखिल।
पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपेपुर गांव में हुई चोरी,थाना प्रभारी बोले सूचना मिली पर पीड़ितों ने नही दी तहरीर।
फैजाबाद ! पटरंगा थाना अन्तर्गत कोपेपुर गांव में सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि पहुंचे चोरों ने एक घर को निशाना बनाया।पिछली दीवार से छत पर चढ़े चोर जीने के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए।और कमरे में रखे एक आलमारी व पेटी का ताला तोड़ पन्द्रह हजार की नगदी सहित कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।चोरी की ये वारदात कोपेपुर गांव निवासी तौफीक पुत्र अश्फाक के घर हुई।जिसे देख मानो परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई हो।
चोरी की घटना से दुखी तौफीक बताते है कि सोमवार रात्रि अचानक उसकी बहन की तवियत खराब हुई।वो परिजनों के साथ बहन का उपचार कराने रूदौली गए थे।वहां एक निजी हॉस्पिटल में बहन का उपचार कराने के बाद देर रात जब वे वापस घर आये।तो देखा घर के अंदर कमरे में रखे आलमारी व पेटी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे।उन्होंने तुरंत नगदी व जेवरात देखे तो वो सब गायब थे।उन्होंने बताया चोरी की ये वारदात उन्हें हैरत में डाल दिया।बीच गांव में घर होने के बावजूद ये घटना हो गई।उन्होंने घटना की सूचना यूपी0 100 के कंट्रोल के साथ स्थानीय थाना में दी।
मौके पर यूपी0 100 के जवान गए और पूँछताक्ष कर चले आये।पीड़ित ने बताया आलमारी में दो झुमकी 4 पायल एक अंगूठी एक हार 2 रिंग 2 नथ के अलावा कुछ पुस्तैनी कीमती जेवरात के अलावा पंद्रह हजार की नगदी थी जो गायब हो गई।इन्होंने बताया एक माह बाद उनके एक भाई एक बहन की शादी होनी है।ऊपर से घर मे चोरी हो गई।इस बावत पटरंगा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि यूपी0 100 के जवानों ने घटना की सूचना दी थी।लेकिन कोई तहरीर अभी तक थाने नही आई है।तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।