भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,स्ट्रेचर से गिरकर नवजात शिशु की मौत-परिजनों का हंगामा
फैजाबाद के महिला अस्पताल में स्ट्रेचर से गिरकर नवजात की मौत, परिवारवालों का हंगामा
फैजाबाद ! जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सक व स्टाफ की लापरवाही के चलते सोमवार की प्रात लगभग 10 बजे एक नवजात शिशु की स्ट्रेचर से गिरकर सर फटने के बाद मौत हो गई।इस घटना को लेकर महिला अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल के सामने रोड जाम कर विरोध दर्ज कराया।पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझाकर व कारवाई का वास्ता देकर मामले को समाप्त करने की कोशिश की।
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के रानी बाजार के निकट शुकुल का पुरवा निवासी संगीता शुक्ला पत्नी भानु प्रताप शुक्ला को प्रसव के लिए सोमवार की रात लगभग 10 बजे जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।उस उसने मंगलवार को प्रातः लगभग 10 बजे एक बच्चे को जन्म दिया।परिजनों के अनुसार जिस समय बच्चे का जन्म हुआ उस समय महिला स्टाफ हड़ताल पर बाहर खड़ी होकर नारेबाजी कर रही थी।ऑपरेशन कक्ष में कोई भी मरीज कोई भी चिकित्सक नहीं था।
इसी बीच गर्भवती को स्ट्रेचर पर ही बच्चा पैदा हुआ लेकिल स्टाफ की लापरवाही के कारण नवजात शिशु स्ट्रेचर से नीचे गिर गया और उसका सिर फट गया जिससे बचे की मौत हो गई।इसी से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया।घटना की सूचना पर मौके पर एडीशनल सिटी मजिस्ट्रेट ल सीओ सिटी ससमूत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया।इस समय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार को शांत कराने की कोशिश में पुलिस लगी है।