सेना के भर्ती के नाम पर विभिन्न जनपदों में जालसाजी करने वाला फर्जी सेना का अफसर गिरफ्तार
फैजाबाद ! पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट फैजाबाद से प्राप्त सूचना के क्रम में दिनांक 25 सितंबर 2018 को पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी नगर फैजाबाद के दिशा निर्देशन में सर्विस लांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, अमित सिंह ,कांस्टेबल चंद्रभान यादव ,नीरज सिंह ,थाना कोतवाली कैंट फैजाबाद के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर सिंह, उपनिदेशक पारसनाथ यादव, शशि प्रकाश वर्मा, द्वारा कैंटोनमेंट क्षेत्र फैजाबाद के हेड पोस्ट ऑफिस के निकट से 02 नफर अभियुक्त संजय पुत्र जयप्रकाश निवासी तिसौली पोस्ट जमुनिया थाना खुटहन जिला जौनपुर एवं रविशंकर यादव पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी माना पारा थाना गोसाईगंज जिला फैजाबाद, एक सफारी वाहन संख्या यूपी 32 सी एच 4887 सेना की वर्दी डोगरा रेजीमेंट सेना का आई कार्ड, बैज तथा सेना के तमाम फर्जी दस्तावेज एवं मोहर के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त संजय कुमार द्वारा विभिन्न जनपदों में भ्रमण कर वहां पर सेना के एरिया का जानकारी कर फर्जी दस्तावेजो एवं मोहर के सहारे भर्ती में आए लोगों से जान-पहचान बढ़ाकर भर्ती के नाम पर धन उगाही करते थे ,एवं उसके बाद अपना मोबाइल नंबर बदल देते थे अभियुक्त रविशंकर यादव द्वारा अभियुक्त को सफारी वाहन से विभिन्न स्थानों पर ले जाने और आने में सहयोग करता था। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा संख्या 342 /18 एवं धारा 419 ,420 ,467, 468, 471, 140 भारतीय दंड विधान पंजीकृत किया जा चुका है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।