एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश,चार गिरफ्तार
फैजाबाद ! एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एटीएम मशीन से लाखों रूपये का वारा न्यारा करने वाले शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा।यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि पूराबाजार स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की एटीएम मशीन से क्लोन एटीएम कार्ड बनाकर ढ़ाई लाख रूपये निकाल लिये गये हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एटीएम चोरों का पता लगाने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया था।मुखबिर खास ने सूचना दिया कि पूराबाजार एटीएम मशीन से ढ़ाई लाख रूपये निकालने वाले चोर गिरोह के सदस्य सिलौनी मोड के पास हैं महाराजगंज थाना पुलिस ने एसएचओ राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घेराबंदी करके सिलौनी मोड से चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किये गये लोगों ने अपना नाम पता प्रेम नारायण मिश्रा पुत्र राम शुभावन मिश्रा निवासी बरेहटा थाना तारून, संजय कुमार यादव पुत्र बालकराम यादव निवासी रामपुर पुआरी थाना महराजगंज, राम बचन शुक्ला पुत्र छैल बिहारी शुक्ला निवासी शुक्ल का पूरा भीटी जनपद अम्बेडकरनगर और नागेश्वर प्रसाद पाण्डेय पुत्र विजय कुमार पाण्डेय निवासी कटका मकदूमपुर थाना हैदरगंज बताया है।अभियुक्तों के पास से 50 हजार रूपये नकद, पांच मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, एक सीडी डिलक्स मोटर साइकिल बरामद हुई है। एटीएम चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वालों में एसआई जयविन्द यादव, उप निरीक्षक चन्द्रमणि यादव, उप निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, आरक्षीगण सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, जयविन्द सिंह, नेबू लाल, विक्रम सिंह सिकरवार, प्रदीप कुमार यादव शामिल थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को पुरस्कृत करने की घोषणा किया है।