December 21, 2024

दुर्गा पूजा व रामलीला कमेटी पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

0

त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने का दिया निर्देश।

फैजाबाद: जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने दशहरा, दुर्गापूजा के त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहादर्य पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए इससे सम्बन्धित कमेटियों की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं को सुनकर उसके समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करानें के दिए निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त जल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल परम्परागत हो, जहां पर पूर्व में प्रतिमायें व रामलीलाओं का मंचन होता था वहीं पर हो यदि किसी अपरिहार्य स्थिति में कुछ बदलाव करना पड़े तो उसे समितियां प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद ही करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेन्स, मेडिकल कैम्प के साथ-साथ दवा, डाक्टरों की उपलब्धता , पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और फायर यूनिट को विशेष सतर्क रखें। हैण्डपम्पों की मरम्मत, सीवर के टूटे ढ़क्कनों को बदलनें, घाटों पर हाईमास्ट लाइन की व्यवस्था करने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखनें के दिये निर्देश। उन्होनें मंनोरंजन कर अधिकारी को बाजारों में आपत्तिजनक गानों की सीडी व कैसेट बेचे जाने तथा बजाये जाते पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने आपूर्ति विभाग को त्यौहार से पूर्व ही चीनी, तेल, चावल, गेहूँ व अन्य सामाग्रियों का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिस सम्मान से हम माँ की पूजा करेगें उसी सम्मान से विसर्जन भी करें। मूर्तियों की ऊचांई अधिक न रखे, जिससे रास्ते में कोई समस्या न आये। आपत्तिजनक गाने न बजाये। उन्होनें विद्युत विभाग को ढ़ीले तारो को टाइट करने, जर्जर पोलो को बदलने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी डा0 कुमार ने जनपद के विसर्जन स्थलो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, जल पुलिस, गोताखोर, वाटर मोटर बोट तथा जनरेटर के साथ-साथ विसर्जन मार्ग की सड़को को ठीक कराने, पेड़ो व झाड़ियों की छाटाई तथा प्रकाश व्यवस्था को ठीक कराने के निर्देश दिये। बैठक में एसपी सिटी ने कहा कि इस अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता एवं सजगता बरतनी है, अफवाहों पर ध्यान न दें न फैलायें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होनें कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले को बक्शा नही जायेगा।नगर आयुक्त ने सभी समितियों से अपील की कि लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करें कि शहर को गन्दा न करें। नगर निगम द्वारा सभी पण्डालों को बड़े डस्टबिन दिये जा रहे है, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले। पाॅलीथीन का प्रयोग न करें। बैठक में दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने त्यौहार के दौरान आने वाले समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें। जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनने के बाद सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर बैठक कर छोटी से छोटी सभी समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विन्ध्यवासिनी राय, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया, सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी, एसडीएम रूदौली टीपी वर्मा, आरएम अयोध्या अशोक कुमार, एसीएमओ एके श्रीवास्तव, सीओ मिल्कीपुर रूचि गुप्ता, अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी व समितियों के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading