December 21, 2024

सनसनीखेज वारदातों से कराह उठी राजधानी,ठाकुरगंज में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई

0

लखनऊ ! राजधानी लखनऊ में अपराधियों के आतंक का सिलसिला बदस्तूर जारी है।लूट डकैती और हत्या जैसे सनसनीखेज वारदातों से राजधानी दहल रही है और यहां के बाशिंदे खौफजदा है।कुछ ऐसा ही बुधवार रात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुआ।जहां बाइक सवार बदमाशों ने कार से घर जा रहे हैं दो सगे भाइयों की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी और बाइक पर फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गए।डबल मर्डर की सूचना से जहां एक तरफ इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई।मौके पर एडीजी जोन,आईजी जोन सहित एसएसपी लखनऊ भी पहुचे।एसएसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 15 टीमें लगाई हैं।फिलहाल देर रात तक पुलिस के हाथ कातिलों तक नहीं पहुंच सके थे।पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ठाकुरगंज थाने से कुछ ही कदमो की दूरी पर हुई डबल मर्डर से हड़कंप मच गया।रात के समय हुई इस सनसनी खेज़ घटना के बाद एडीजी राजीव कृष्णा आईजी सुजीत पाडेण्य और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे एसएसपी ने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार ये घटना रंजिश मे हुई है उन्होने कहा कि आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।घटना के बाद मृतको के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार प्रापर्टी डिलिंग का काम करने वाले दिलदार गाज़ी अपनी पत्नी कतरून निसा 4 बेटे और एक बेटी के साथ मल्लाही टोला निवाज़गंज ठाकुरगंज मे रहते है।उनका 23 वर्षीय बड़ा बेटा इमरान गाज़ी और 21 वर्षीय छोटा बेटा अरमान गाज़ी ओला कैब चलाते थे।बताया जा रहा है कि दोनो भाई बुधवार की रात अपनी गाड़ी मे सीएनजी गैस भरवाने जा रहे थे रास्ते मे मुसाहिबगंज के पास पहुॅचे थे कुछ लोगो ने इन दोनो भाईयो पर लाठी डंडो से हमला कर दिया इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते गोली चलने की आवाज़ आई और इमरान गाज़ी और अरमान गाज़ी को गोली लगी और दोनो भाई वहीं लहुलुहान होकर गिर गए सनसनीखेज़ घटना की सूचना के बाद एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी सीओ चैक दुर्गा प्रसाद तिवारी इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज अन्जनी पाडेण मौके पर पहुॅचे।पुलिस ने लहुलुहान दोनो भाईयो को ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहां डाक्टरो ने दोनो भाईयो को मृत घोषित कर दिया।

दोहरे हत्याकाण्ड की खबर के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी ट्रामा सेन्टर पहुॅचे और पुलिस को उन्होने हत्याकाण्ड को अन्जाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना था कि दो सगे भाईयो की हत्या के पीछे पुरानी रजिश का पता चला है पूरे मामले की जाॅच की जा रही हैं और आरोपियो की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।जवान बेटो की मौत की खबर सुन कर पोस्ट मार्टम हाउस पहुॅचे पिता दिलदार गाज़ी गश खाकर गिर पड़े इमरान और अरमान की माॅ कतरून निसा तो जैसे अपने जवान बेटो की मौत की खबर सुन कर अपनी सुधबुध ही खो बैठी मृत भाईयो के दो सगे भाई और बहन का रो रो कर बुरा हाल था। दो सगे भाईयो की हत्या की सूचना के बाद भारी सख्या मे पोस्ट मार्टम हाउस पहुॅचे रिश्तेदारो का आरोप था कि हत्या के एक घटना पहले मोहल्ले के ही रहने वाले शिवम और चीना से इमरान की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी मृतक इमरान के चचा रफीक का कहना था कि इस प्रकरण मे ठाकुरगंज पुलिस की लापरवाही सामने आई है उन्होने कहा कि हत्या से पहले आधा घंटा तक दंबग दोनो भाइयों को बुरी तरह पीटते रहे मगर पुलिस नही पहुॅची पुलिस अगर हस्तक्षेप कर देती तो शायद हत्या जैसी नौबत नही आती उन्होने कहा कि पुरानी कोई रजिश नही थी।परिजनो और रिश्तेदारो ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।

मृतको के चाचा रफीक ने इसी मोहल्ले के रहने वाले शिवम और चीना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कहा कि इन दोनो ने अपने साथियो के साथ मिल हमारे दो भतीजो की हत्या कर दी।उन्होने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे मे आरोपियो के चेहरे कैद हुए है। उन्होने कहा कि घटना के बाद 100 नम्बर पर काल की गई लेकिन काल नही मिली।उन्होने बताया कि शिवम लंगड़ा और चीना अपराधिक प्रवत्ति के लोग है और पुलिस लापरवाही कर रही है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि घटना के बाद कुछ लोगो को हिरासत मे लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading