यूपी टीईटी 2018 : ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी, अब 7 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई
इलाहाबाद ! यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी है। पिछले कई दिनों से टीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते सरकार ने आवेदन की आखिरी डेट बढ़ाने का फैसला किया है। अब उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन तक आवेदन कर सकेंगे।इस पहले यूपीटेट 2018 की समयसारिणी के अनुसार ऑनलाइन ररिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर थी और 5 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क लिया जाना था। लेकिन 4 अक्टूबर तक बहुत से अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर पाए। यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in में लगातार आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण बहुत से अभ्यर्थी 4 अक्टूबर तक भी आवेदन नहीं कर पाए। बहुत से उम्मीदार इस बारे में सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान करते नजर आए।बता दे टीईटी की वेबसाइट आठ दिन के लंबे अंतराल बाद मंगलवार शाम छह बजे चल पड़ी। इस दौरान हजारों अभ्यर्थी पंजीकरण व आवेदन के लिए परेशान रहे हैं। प्रक्रिया शुरू होते ही पंजीकरण कराने की मानों होड़ मच गई, बुधवार रात आठ बजे तक करीब 13 लाख पंजीकरण कर दिए गए हैं। 24 घंटे में करीब आठ लाख नए अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। ज्ञात हो कि आठ दिन पहले तक पंजीकरण महज साढ़े पांच लाख ही हो सके थे। अभ्यर्थियों की मानें तो उनका पंजीकरण आसानी से हो रहा है लेकिन, ऑनलाइन आवेदन के लिए अब भी जूझना पड़ रहा है। कई-कई बार प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है।परीक्षा शुल्क कटने व रसीद मिलने में अब भी समस्या आ रही है। इसीलिए आवेदन चार लाख ही हो सके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट शुरू जरूर हुई है लेकिन, उसमें सुधार नहीं है। माना जा रहा है कि कई दिन बाद वेबसाइट खुलने से पंजीकरण व आवेदन का एकाएक दबाव बढ़ा है इसीलिए आवेदन पूरा करने में परेशानी हो रही है, स्थिति सामान्य होते ही आवेदन भी रफ्तार पकड़ेगा।