लखनऊ के चर्चित विवेक हत्याकांड के मुख्य आरोपी पक्ष में उतरे पुलिस एसोसिएशन ने दी योगी सरकार को चुनौती,मांग पूरी न हुई तो उठेंगे ये कदम
लखनऊ। लखनऊ का चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक लगातार अपने पति को बचाने के लिए सरकार पर दबाव बना रही है। इतना ही नहीं लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एप्पल के इंजीनियर विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप पर कार्रवाई के खिलाफ यूपी पुलिस लामबंद होती नजर आ रही है। यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी पुलिसकर्मी अपने साथी के बचाव में उतर आये है और वह इसके खिलाफ सामूहिक अवकाश पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।मुख्य आरोपी सिपाही प्रशान्त कुमार की मदद के लिये उसकी पत्नी राखी मलिक को पुलिसकर्मियों द्वारा लाखों रुपये चन्दा इकट्ठा करने की बात भी सामने आ चुकी है।
चन्दा जमा करने की हरकत ने 1973 के बगावत की याद ताजा कर दी। चन्दा जमा करने को बगावत तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ऐसी हरकतों से बगावती मानसिकता को बल मिल सकता है। जानकर मानते हैं कि हत्या के आरोपी अपने सहकर्मी को मुकदमें में मदद के लिये पुलिसकर्मी कैसे मदद कर सकते हैं। उधर इस मामले में तब नया मोड आ गया है जब यूपी पुलिस एसोसिएशन ने योगी चेताते हुए सार्वजनिक तौर पर सरकार को लिखित चुनौती दी है।
अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह यादव ने योगी सरकार से सख्त लहजे में प्रशांत व संदीप का बचाव किया है और कहा है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह आदोलन करेंगे यानी भूख हडंताल पर जा सकते हैं। इतना ही नहीं सीएम ने अगर उनकी बातों पर विचार नहीं किया तो इसकी सारी जिम्मेदारी योगी की होगी। एसोसिएशन ने कहा है कि वह पांच अक्टूबर को काला दिवस मनायेंगी