विवेक हत्याकांड पर कल्पना ने कहा-सिपाहियों से मेरी दुश्मनी नहीं मैं बस न्याय मांग रही
लखनऊ ! विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार के पक्ष में लामबंद हुए सिपाहियों के काला दिवस मनाने पर विवेक की पत्नी कल्पना काफी आहत है। उन्होंने कहा कि उनकी सिपाहियों से कोई दुश्मनी नहीं है। वह तो बस अपने पति के लिए इंसाफ मांग रही हैं। कल्पना ने एसआईटी जांच पर फिर पूरा भरोसा जताया है।कल्पना ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए पांच अक्टूबर को सिपाहियों ने काला दिवस मनाने का एलान किया था। इसकी जानकारी अधिकारियों को भी थी। पर, किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए ही सिपाहियों ने विरोध करने का दुस्साहस किया। शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए उन्हें काली पट्टी बांध पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन की खबर मिली।
सिपाहियों को समझा नहीं सके अफसर
कल्पना ने कहा कि अनुशासित फोर्स का दावा करने वाले अधिकारी मातहतों को घटना के बारे में समझा न सके। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। कल्पना ने विरोध करने वाले सिपाहियों से सवाल भी किया कि उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ। वह इंसाफ मांग रही, ऐसे में वह लोग क्यों आरोपियों के साथ है। क्या सिपाही ने उनके पति की हत्या कर दी…यह उन्हें सही लग रहा है।
एसआईटी पर भरोसा
विवेक हत्याकाण्ड की जांच के बारे में पूछने पर कल्पना ने कहा कि आरोपियों सिपाही जेल में है और उन्हें बर्खास्त भी किया जा चुका है। आगे की जांच एसआईटी कर रही है। इस जांच पर उन्हें पूरा भरोसा है। आईजी सुजीत पाण्डेय ने उन्हें आश्वास