एडीएम प्रशासन ने सीएचसी मवई का किया औचक निरीक्षण।
फैजाबाद ! मवई थाने में आयोजित समाधान दिवस में सामिल होने के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन सोमदत्त मौर्य ने अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण से कर्मचारियों में अफरा-तफरी का मची रही।
शनिवार को एडीएम सबसे पहले मवई थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंच फरियादियों की फरियाद सुनी।और निराकरण के लिये पुलिस व राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तत्पश्चात वहां से निकलने के वे अचानक सीएचसी मवई पहुंच एक एक कक्ष का औचक निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम वे पंजीकरण कक्ष पहुंच सीएचसी में आने वाले मरीजों की संख्या के अवलोकनार्थ पंजीकरण रजिस्टर चेक किया।फिर दवा वितरण कक्ष में पहुंच दवा प्राप्त कर रहे मरीजों से अस्पताल से दवा मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की।तत्पश्चात प्रसव कक्ष ओटी लैब अधीक्षक कार्यालय सहित पूरे सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया।तत्पश्चात डॉक्टर कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया।साथ आरबीएसके टीम की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रविकांत वर्मा सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा।अपर जिलाधिकारी सोमदत्त मौर्या ने बताया निरीक्षण के दौरान सीएचसी में कुल 249 मरीज देखे गए।सभी एक चिकित्सक सीएल पर रहे बाकी सभी उपस्थिति पाए।बाकी सब ठीक रहा।