सुल्तानपुर जिले में ग्रामीणों के हमले से लहूलुहान हुई खाकी
कोतवाली देहात क्षेत्र के चकरपुर में ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर किया हमला।
सुल्तानपुर ! जानकारी के अनुसार किसी प्रकरण में आज जब कोतवाली देहात की पुलिस गांव में गई तो दबंग ग्रामीणों ने लाठी डंडा से लैस होकर पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया।
पुलिसकर्मी कुछ तो जान बचाकर भाग लिए लेकिन कुछ ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारापीटा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कप्तान अनुराग वत्स ने मामले को गंभीरता लेते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर भेज दिया है।
इधर घायल पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए आए हुए हैं उनका इलाज हो रहा है। नगर कोतवाली पुलिस के कई दरोगा और सिपाही जिला अस्पताल में मौजूद है।