अमेठी जिले में भागवत कथा में मामूली विवाद के दौरान फायरिंग में एक किशोर घायल,दो की मौत
अमेठी ! अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत सरैया सबलशाह गांव स्थित हींगलाज मंदिर पर चल रही भागवत कथा में फायरिंग की घटना हुई। इसमें एक बच्चा घायल हो गया। फायरिंग करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सरैया सबलशाह गांव स्थित हींगलाज मंदिर पर आचार्य सुरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा चल रही है। बताया जाता है कि बीते गुरुवार को पड़ोस के दुवारिया गांव निवासी राहुल सिंह ( 28) पुत्र जशवंत सिंह ने कथा स्थल पर पहुंचकर कुछ उपद्रव किया था जिसके बाद पुलिस ने समझाबुझाकर मामला शांत करा दिया था।बीती रात लगभग सवा नौ बजे राहुल अपने गांव के ही एक साथी दिलीप यादव ( 36) पुत्र रूप नारायन के साथ कथा स्थल पर पहुंचकर विवाद करने लगा।इसी बीच उसने तमंचे से फायर झोंक दिया।गोली सरैया गांव के नौरंगी के लगभग 14 वर्षीय पुत्र सुमित उर्फ़ शनी को लग गयी।इसी मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले युवकों को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।सूचना पर एसपी अनुराग आर्य, एडीएम ईश्वरचंद, एसडीएम देवी दयाल वर्मा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राहुल, दिलीप और सुमित को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने राहुल और दिलीप को मृत घोषित कर दिया जबकि सुमित को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। एसओ विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। एहतियातन गांव में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।