मोदी और योगी मिलकर कराएंगे राम मंदिर का भव्य निर्माण
लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरू होगा राम मंदिर का भव्य निर्माण-वेदांती
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वेदांती बोले योगी और मोदी ही करेंगे राम मंदिर का भव्य निर्माण।
मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के आवास पर सजे मां के दरबार में पहुंचे राम विलास दास वेदांती।
पटरंगा(फैजाबाद) ! बिना खून खराबे,बिना साम्प्रदायिक दंगे के और राष्ट्रीय और साम्प्रदायिक सद्भावना से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा।मंदिर निर्माण का निर्णय लोकसभा चुनाव से पहले हो जाएगा और इस फैसले को हिंदू-मुसलमान के साथ देश के सभी लोग स्वीकार करेंगे।इन्होंने कहा अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण सीएम योगी और पीएम मोदी ही करवाएंगे।यह बातें भाजपा के पूर्व सांसद और रामजन्म भूमि न्यास कार्यकारिणी के अध्यक्ष राम व मिशन पीएम अगेन मोदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विलास वेदांती ने मवई ब्लॉक क्षेत्र के गायत्रीनगर में ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के आवास पर सजाए गए माँ दुर्गा के दरबार मे कही।
बताते चले कि गायत्री नगर पटरंगा में मवई ब्लॉक प्रमुख द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर माँ दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया है।दरबार मे अवध धाम की प्रख्यात मानस प्रवक्ता नारायणी तिवारी के मुखारबृन्द से दिव्य राम कथा का वाचन चल रहा।दरबार मे शनिवार की देर शाम मिशन मोदी पीएम अगेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रामजन्म भूमि न्यास कार्यकारिणी के अध्यक्ष राम विलास वेदांती पहुंचे।जिनका कार्यक्रम संरक्षक राम नरेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी की अगुवाई में नगर व क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात भारी भीड़ की मौजूदगी में मंच पर चढ़े कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 राम विलास बेदान्ती ने राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है।राम मंदिर निर्माण पर वेदांती ने कहा कि राम मंदिर का मामला वर्षों से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।लेकिन अब वो समय आ रहा है और लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
मस्जिद बने तो अयोध्या के बाहर-वेदांती
गायत्री में सजे मां के दरबार मे पहुंचे वेदांती ने कहा राममंदिर निर्माण को लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है।समझौते का प्रारूप तैयार हो गया है।प्रारूप में रामजन्मभूमि की 68 एकड़ भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और मस्जिद अयोध्या के बाहर मुसलमान जहां चाहते हो बने।लेकिन किसी बाबर के नाम पर नही किसी लुटेरे किसी आतंकी के नाम पर नही बल्कि मस्जिद का निर्माण हो तो खुदा अल्लाह व इस्लाम के नाम पर कुरान के आयतों के हिसाब से बने।उन्होंने कहा देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम करते हुए देश को आगे ले जा रहे।पीएम मोदी की सोंच है देश का हिन्दू मुसलमान सब मिलकर अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण कराए।
भाजपा पार्टी में राजीव तिवारी को आगे देखना चाहता हूं-वेदांती
शारदीय नवरात्र के परिपेक्ष्य मवई ब्लॉक प्रमुख द्वारा आयोजित राम कथा के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे डा0 राम विलास दास वेदांती ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख एक अच्छे व्यक्तित्व वाले भाजपा पार्टी के सच्चे सिपाही है।इन्होंने कहा मैं राजीव तिवारी को पार्टी में यहीं तक ही नही बल्कि आगे बढ़ते रहना देखना चाहता हूं।
योगी ने संत का अपमान नही बल्कि उनकी जान बचाई है -वेदांती
अनशनरत संत परमहंस को पुलिस द्वारा जबरन उठाने को लेकर जहां अवधवासी इसे संत का अपमान कह रहे है।वही मिशन मोदी पीएम अगेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 राम विलास दास वेदांती ने कहा सीएम योगी के प्रदेश में संत का अपमान ये बात असंभव है।इन्होंने कहां एक सप्ताह से अनशनरत संत परमहंस का स्वास्थ्य खराब हो गया।जिन्हें उपचार हेतु ले जाया गया था।जहां सीएम योगी ने मिलकर उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया।और आशस्क्त किया कि वे उन्हें पीएम मोदी से मिलवाएंगे।
सभी लोग स्वीकार करेंगे मंदिर निर्माण की बात।
डा0 राम विलास वेदांती रामविलास वेदांती ने कहा कि बिना खून खराबे,बिना साम्प्रदायिक दंगे के और राष्ट्रीय और साम्प्रदायिक सद्भावना से मंदिर का निर्माण होगा।मंदिर निर्माण का निर्णय 2018 में हो जाएगा और इस फैसले को हिंदू-मुसलमान के साथ देश के सभी लोग स्वीकार करेंगे।उन्होंने कहा कि मंदिर पीएम मोदी और सीएम योगी ही बनाएंगे।एक सवाल पर राम विलास वेदांती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते देख सभी को मंदिर की याद आ गयी।सभी दल के लोग राम मंदिर को लेकर गंदी राजनीति करते है।इस अवसर पर राघुवेश दास वेदांती प्रदेश महामंत्री मिशन मोदी अगेन पीएम व प्रांत संरक्षक सतेंद्र दास वेदांती जिला मंत्री आकाश मणि त्रिपाठी निर्मल शर्मा डा0 अल्हण गोंडवी जितेंद्र शुक्ल विजय मिश्र देवेंद्र शुक्ल दीपक शुक्ल सुरेशचंद्र मिश्र रमापति गुप्ता तेज तिवारी राजेश शर्मा श्याम जी गुप्ता नंदन गुप्ता के अलावा दुर्गेश गुप्ता शशांक गुप्ता अनूप मिश्रा नवदीप तिवारी शान्ति देवी रावत आदि लोग मौजूद रहे।