योगी से मिलने पहुंचे गुजरात के सीएम विजय रुपाणी
लखनऊ ! गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार सुबह 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकार आवास पहुंच।विजय रूपाणी और योगी आदित्यनाथ इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।इसके अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों के नागरिकों के साथ गुजरात में हुई हिंसा की घटनाओं पर भी योगी आदित्यनाथ और विजय रूपाणी बात करेंगे। सीएम विजय रूपाणी योगी आदित्यनाथ को 31 अक्टूबर को गुजरात के नर्मदा जिले में होने वाले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी देंगे।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रविवार की शाम लखनऊ पहुंच गए थे। लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। फिर विजय रूपाणी एयरपोर्ट से सीधे योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंच गए। सीएम योगी ने कल उन्हें भगवान राम की प्रतिमा और अगले साल होने वाले प्रयागराज कुंभ का ‘लोगो’ भेंट किया था।