तू तू-मैं मैं के बीच आक्रोशित हुए पति ने काट ली पत्नी की नाक
कहासुनी से गुस्साए पति ने पत्नी की काटी नाक।
पति लगा रहा था किसी से अबैध संबंध का आरोप।
पटरंगा थाना क्षेत्र के कटघरा गांव का मामला।
पटरंगा(फैजाबाद) ! रुदौली तहसील क्षेत्र के पटरंगा थाना अंतर्गत कटघरा गांव में पति-पत्नी के बीच नोकझोंक हुई तो पति को इतना गुस्सा आ गया कि उसने पहले अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की और उसके बाद रविवार की सुबह उसकी नाक काट डाली। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पीडिता को पटरंगा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।जहाँ चिकित्सक ने कटी हुई नाक जोड़ने से हाथ खड़े कर दिया।पीडिता ने घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दिया।जिसके बाद पहुचे उसके पिता पीड़िता को पटरंगा थाना ले गए।जहां से पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजा तो चिकित्सको ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।पति शराब का नशेड़ी बताया जा रहा है।वही ग्रामीणों की माने तो पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगा रहा था।फिलहाल पति घटना के बाद से फरार है।पीड़िता कृष्णा ने बताया कि उनके पति जयकरन ने अपना सम्पूर्ण 5 बीघा खेत गिरवी रखकर शराब पी डाली है।शनिवार की शाम को जब वे शराब के नशे में आए तो गिरवी रखने के बाद मिले रुपयों के बारे में जब पूछा तो वे भड़क गए और उल्टी सीधी गालियां देते हुए मारा पीटा उसके बाद रविवार की सुबह फिर से कहासुनी होने लगी जिस से गुस्साए पति ने अपने दांत से नाक काट दी।नाक अलग हो गई जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गई।
शोर पर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए ग्रामीणों ने बताया कि पति जयकरन और महिला के बीच किसी अवैध संबंध के शक को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था और आज भी यही हो रहा था।ग्रामीण महिला के नाक से खून निकलता देख तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए तो इसकी सूचना महिला के मायका मुरादाबाद वालों को दी।मायके से जब महिला के पिता जगत प्रसाद आए तो उसे साथ लेकर पटरंगा थाना पहुचे।जहाँ से पुलिस तत्काल महिला को सीएचसी मवई अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया।चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि महिला की नाक अलग हो गई हैं जिसे जोड़ा नही जा सका है।अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
रोजाना शराब पीकर झगड़ा करता है
पत्नी का आरोप है कि पति रोजाना शराब पीकर झगड़ा करता है। अक्सर मामूली बातों पर वह झगडऩे लगता है।शनिवार रात को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा। जब उससे खेत गिरवी रखकर मिले पैसे के बारे मे पूछा तो वह भड़क गया।वही पत्नी ने कहा कि पति ने जो आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद है। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति हमेशा संदेह करता है इसलिए वह आए दिन मायके में रहती है।
उधार लेकर चलाती थी परिवार का खर्च
महिला ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, उसके दो बच्चे बड़ा बेटा (11) और छोटा बेटा (8) साल का है। पति कोई काम धाम नही करता है और खेत बेचकर और बाकी बचे खेत को गिरवी रखकर उसे शराब पीने में खर्च कर देता है।वहीं पिछले महीने घर खर्च के लिए 2 हजार रुपए पिता जी से उधार लिए थे।शनिवार को उसने शराब पीने जाते समय रुपए मांगे थे।लौटकर आने के बाद कहासुनी के दौरान उसने दांत से मेरी नाक काट ली।पटरंगा थानाध्यक्ष वृजेश सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर दी गई है।महिला अपने पिता के साथ थाना पर आई थी महिला की मेडिकल जांच कराई गई है।मामले की जांच की जा रही हैं।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।